Teacher day

*ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन में शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ*। *आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा शिक्षक गण कर सकते हैं बच्चों के श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण - राजयोगिनी बह्माकुमारी अवधेश*. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय मुख्यालय राजयोग भवन भोपाल में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीमती ऊषा खरे, देवी भ्राता श्री कोक सिंह नरवरिया, पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश खनिज निगम एवं अध्यक्ष लोधा-लोधी समाज, प्रोफेसर नुसरत ज़हान, एम.एल.बी. महाविद्यालय, सुप्रसिद्ध गायिका बहन सुरेखा कांवरे, भ्राता कल्याण सिंह चंदेल, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, भ्राता अनिल कुमार मिश्रा, केन्द्रीय विद्यालय, भोपाल के साथ-साथ अन्य विधालयों के लगभग 50 शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में आशीर्वचन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने कहा की शिक्षक सभी का मार्गदर्शन करते हैं और किसी भी देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं। अतः अगर वह आध्यात्मिक रूप से सशक्त हो तो अपने विद्यार्थियों का श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण कर सकेंगे। मंचासीन सभी अतिथियों ने कार्यक्रम में बुलाने के लिए संस्थान को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो अपने विद्यार्थियों को आध्यात्मिक रूप से सशक्त होने की प्रेरणा अवश्य देंगे और देश के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक परिस्थितियों दी एवं सर्वोच्च शिक्षक विषय पर एक नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बह्माकुमारी मोनिका बहन ने किया। राजयोग का अभ्यास बह्माकुमारी सरिता बहन ने कराया। ब्रह्मा कुमार दीपेंद्र भाई मंचासीन अतिथियों तथा सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sep 08, 2024 | 11:00 AM - 01:00 PM

 v