Natioanal Sport Day

Register for this event
Aug 29 - 29, 2022 02:30 PM To 04:30 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( SPORTS WING )
  • Category
    Public Event
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    National Sports Day
  • Venue
    Excellence School, Chhatarpur
  • Center Phone
    09425474628
  • Subject/Topic/Theme
    Natioanal Sport Day ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी के रीना
  • Guests
    भ्राता भालचंद्र नातू ( प्रांत सह सेवा प्रमुख महाकौशल प्रांत ), श्री. हरिश्चंद्र दुबे जी ( जिला शिक्षा अधिकारी ), श्री. गुरु प्रसाद अवस्थी ( सह विभाग संघ संचालक केंद्र ) श्री. आर एस भदौरियI , श्री. आर पी शुक्ला ( प्राचार्य शा हाई स्कूल मनकारी ) श्री. आई बी नायक (सिंचाई विभाग) श्री. श्रीकांत द्विवेदी ( जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा ), उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री. एस के उपाध्याय जी.
  • Beneficieries
    250
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    मेजर ध्यानचंद जी की 117 वी जयंती पर 29 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय क्र-1 के हाॅल मे किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्रह्माकुमारी रीना बहन, रजनी बहन , भ्राता भालचंद्र नातू ( प्रांत सह सेवा प्रमुख महाकौशल प्रांत ), हरिश्चंद्र दुबे जी ( जिला शिक्षा अधिकारी ), गुरु प्रसाद अवस्थी ( सह विभाग संघ संचालक केंद्र ) आर एस भदौरियI , आर पी शुक्ला ( प्राचार्य शा हाई स्कूल मनकारी ) आई बी नायक (सिंचाई विभाग ) श्रीकांत द्विवेदी ( जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा ), उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री एस के उपाध्याय जी उपस्थित रहे ।<br/><br/>कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं मेजर ध्यानचंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।<br/>कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी विद्यालय से पहुंची बीके रीना ने अपने वक्तव्य में कहा की खेल हमारे अंदर की प्रतिभा को उभारता है, राष्ट्र के गौरव को बढ़ाता है और राष्ट्र को एक सूत्र में बांधता है। खेल के लिए मानसिक स्थिरता का होना बहुत आवश्यक है तभी हम हर परिस्थिति में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने रोचक कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा दी और कहा हर बच्चा अपने अंदर के ध्यानचंद को पहचाने ।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display