उद्घाटन समारोह, सुरक्षित भारत - सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा

Register for this event
Nov 14 - 14, 2022 09:30 AM To 11:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session, Campaign, Social Service
  • Project
    "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris, Shiv Chintan Bhawan, Behind New Bus Stand, Balotra
  • Center Phone
    09414155015
  • Center
    BALOTRA
  • Center Email
    balotra@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    उद्घाटन समारोह, सुरक्षित भारत - सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा ( "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Rajyogi Dr. Suresh Sharma (HQ Coordinator, TTW, Mt Abu).
  • Guests
    Smt. Sumitra Jain (Chairman, Nagar Parishad), Shri Bhagwanaram Ji (Dist. Transport Officer, Transport & Road Safety Dept, Balotra), Imran Khan jI (Tahasildar, Pachpadra).
  • Beneficieries
    8000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज बालोतरा सेवाकेन्द्र पर सुरक्षित भारत - सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। <br/>ट्रांसपोर्ट विंग के मुख्यालय संयोजक तथा रोड सेफ्टी ट्रेनर राजयोगी डॉ सुरेश शर्मा ने कहा कि सड़क हादसों के मुख्य तीन कारण हैं। एक तो तेज गति से वाहन चलाना, दूसरा नशे की हालत में गाड़ी चलाना और तीसरा गाडी चलाते नींद आ जाना। उन्होंने कहा बड़े दुःख कि बात है सड़क दुर्घटना में भारत शीर्ष स्थान पर है।सड़क हादसों को कम करने के लिए, हादसों से होने वाली जान माल की हानि से बचने के लिए जागरूक होना अति आवश्यक है । यातायात नियमों का पालन करने के लिए सभी को प्रतिज्ञा भी करवाई गयी।<br/>तहसीलदार इमरान खान जी ने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट बांधना तो ज़रूरी है ही, साथ में रोड पर पत्थर गिरा हुआ है तो उसे हटाना भी हमारी ही जिम्मेवारी है ताकि यातायात में सभी को सुविधा हो।<br/>जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम जी ने कहा कि सभी माँ बाप अभिभावक अपने बच्चों को घर पर यह शिक्षा ज़रूर दें कि जब भी घर से बाहर दुपहिया वाहन या चार पहिया वाहन लेकर निकले तो हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग ज़रूर करें। ये भी ध्यान खिंचवाया कि हेलमेट का चिन स्ट्राप भी बांधना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए सड़क हादसों को रोकने के लिए स्वयं को अनुशासित होना अति आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन करके स्वयं भी सुरक्षित रहना है एवं पुलिस व प्रशासन को सगयोग देना है।<br/>नगर परिषद् सभापति बहिन सुमित्रा जैन, तहसीलदार इमरान खान जी, जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम जी, सब रजिस्ट्रार कालूराम कुम्हार, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष ज़वेरीलाल एवं पूर्व चेयरमैन पारस जी भंडारी, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष बहन निर्मला जी एवं कार्यकर्ता चन्द्रा बालड़ , रानी, कमला आदि कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे, हर्ष सोलर एनर्जी के प्रदीप पंवार एवं अनेकानेक गणमान्य जन की मौजूदगी में हरी झंडी दिखा कर रैली की शुरुआत की गई।<br/>रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी जहाँ हजारों लोगों को पाम्पलेट देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। रैली का शहर के विभिन्न संगठनों व विशिष्ट जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नगर परिषद् के सामने सभापति सुमित्रा जैन, घंटा घर के पास पारसजी भंडारी एवं धर्मेन्द्र जी, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका महेश बी चौहान जी द्वारा अपने निवास स्थान पर एवं हीरो शोरूम के मालिक गौतम जी खत्री द्वारा खेड़ रोड पर रैली का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया ।<br/>इस रैली में सैंकड़ों की तादाद में उमंग उत्साह से समदडी, सिवाना, सिणधरी, पाटोदी, जसोल, बिठुजा, बोरावास, भन्डियावास एवं शहर के लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस घटना को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था जिसका दैनिक प्रसार लगभग 20000 है।<br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    तहसीलदार इमरान खान जी ने कहा कि हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट बांधना, साथ में रोड पर पत्थर गिरा हुआ है तो उसे हटाना भी हमारी ही जिम्मेवारी है ताकि यातायात में सभी को सुविधा हो। जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम जी ने कहा कि सभी माँ बाप अभिभावक अपने बच्चों को घर पर यह शिक्षा ज़रूर दें कि जब भी घर से बाहर दुपहिया वाहन या चार पहिया वाहन लेकर निकले तो हेलमेट या सीट बेल्ट का उपयोग ज़रूर करें। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए सड़क हादसों को रोकने के लिए स्वयं को अनुशासित होना अति आवश्यक है। ये भी ध्यान खिंचवाया कि हेलमेट का चिन स्ट्राप भी बांधना अति आवश्यक है। यातायात नियमों का पालन करके स्वयं भी सुरक्षित रहना है व पुलिस व प्रशासन को सगयोग देना है।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display