मोबाइल द्वारा साइबर क्राइम से बचने का अवेयरनेस प्रोग्राम

Register for this event
Jan 31 - 31, 2024 02:00 PM To 03:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( IT WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Occasion
    --
  • Venue
    डी ए वी पब्लिक स्कूल काली सिंध थर्मल पावर प्लांट, झालरापाटन जिला झालावाड़
  • Center Phone
    08058025945
  • Center
    JHALRAPATAN
  • Subject/Topic/Theme
    मोबाइल द्वारा साइबर क्राइम से बचने का अवेयरनेस प्रोग्राम ( General )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमार रमेश भाई एवं ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी
  • Guests
    हरीशपाल प्रधानाचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल थर्मल पावर प्लांट झालरापाटन जिला झालावाड़
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    मोबाइल के जरिए फर्जी ऐप द्वारा लोगों से साइबर क्राइम कर लोगों के पैसे उड़ाने से बचने के उपाय एवं सावधानी रखने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    मन जीते जगत जीत है। आप मन को जैसा चाहिए वैसा चला सकते हैं मन को सही दिशा देने का काम राजयोग करता है इससे आप तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं। आगे साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि देशभर में मोबाइल के झूठे एप्लीकेशन द्वारा धोखाधड़ी हो रही है कई अपराधी झूठे प्रलोबन द्वारा लोगों के खाते से पैसे लूट रहे हैं ऐसे में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा देश भर में जागृति लाने का कार्य हो रहा है। मोबाइल, इंटरनेट, डीटीएच पर उनकी देखरेख है फिर भी आम लोग इसके शिकार हो रहे हैं । बच्चे अधिक समय मोबाइल पर रहते हैं तो उनका भविष्य भी खतरे में नजर आता है क्यों की इसकी बुरी लत लगी है जो डॉक्टर भी इसका इलाज करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं इसलिए मात पिता अपने बच्चों का ध्यान रखें। इस कार्यक्रम में नेहा दीदी ने ब्रह्माकुमारीज विद्यालय के परिचय से अवगत कराया और सभी को बिनामुल्य राजयोग मेडिटेशन कोर्स के लिए निमंत्रण दिया।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display