राजयोगी ब्रह्माकुमार श्रीकांत भाई जी, ज्ञान सरोवर, स्पार्क विंग के, एवं साथ में मधुबन के बीके राकेश भाई, बीके कंचन बहन, डॉ. कीर्ति बहन का बिलासपुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन सेवाकेंद्र में आगमन हुआ। सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने सभी का स्वागत किया। एवं सभी भाई बहनों ने स्वयं को उनके अनुभवों से भरपूर किया।