अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Register for this event
Jun 21 - 21, 2023 08:00 AM To 10:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING, MEDICAL WING )
  • Category
    Yoga Event
  • Project
    My India - Healthy India
  • Occasion
    International Yoga Day
  • Venue
    ब्रह्माकुमारीज़ श्री साईं गंगोत्री विहार, पंचकूइया रोड, इंदौर 452001
  • Center Phone
    09425905833
  • Subject/Topic/Theme
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( My India - Healthy India )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, योगाचार्य के सी जैन
  • Guests
    दीप प्रज्वलन करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, योगाचार्य के सी जैन, योगा इंस्ट्रक्टर जितेश दुबेजी , रमेश मारूजी, ब्रम्हाकुमारी प्रतिमा दीदी एवं ब्रम्हाकुमारी ललिता दीदी।
  • Beneficieries
    110
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस<br/><br/>- इंदौर, ब्रह्माकुमारी संस्थान के साधकों ने ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन में योग किया...<br/> ‌ इंदौर, 21 जून 2023: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्यों ने आज सुबह श्री साईं गंगोत्री विहार पंचकुइया रोड स्थित ज्ञानदीप भवन ब्रह्माकुमारीज़ सेन्टर में योग का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षक आचार्य के.सी. जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्घजन उपस्थित थे। एवं उनके साथ अन्य योगा इंस्ट्रक्टर जितेश दुबेजी एवं रमेश मारूजी भी थे<br/> कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।<br/> <br/> इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज गंगोत्री विहार सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने कहा कि जैसे मोबाइल मोबाइल की बैटरी लो हो जाने पर हम मोबाइल को चार्जर के द्वारा पावर से कनेक्ट करते हैं ठीक वैसे ही राजयोग मेडिटेशन भी चार्जर की भांति आत्मा की बैटरी को चार्ज करने के लिए सुप्रीम पावर परमात्मा से हमें कनेक्ट करता है जिससे आत्मा की बैटरी चार्ज होती है और पावरफुल चार्ज आत्मा का प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है चाहे वह शारीरिक और मानसिक हो सामाजिक हो या आर्थिक हो परमात्मा से सम्बन्ध जोडऩे के लिए राजयोग मेडिटेशन अच्छा माध्यम है।<br/><br/> उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की जीवन शैली लोग अपना रहे हैं उससे जीवन में दिन-प्रतिदिन तनाव और अवसाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में शारीरिक मानसिक बीमारियां बढ़ती जा रही है और राजयोग मेडिटेशन से हमें हॉलिस्टिक हेल्थ की प्राप्ति होती है। <br/> ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विगत 40 वर्षों से महीने के हर तीसरे सप्ताह को इंटरनेशनल योग दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें सेवा केंद्र के जिसमें समूचा ब्रह्माकुमारीज परिवार चाहे देश में या चाहे विदेश में, एक साथ, एक ही समय पर बैठकर सारे विश्व की आत्माओं को एवं प्रकृति को शांति एवं शुभ भावना के प्रकंपन देते है ।<br/> उन्होंने बतलाया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान से पूरे विश्व में आठ लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो कि राजयोग को अपनाकर तनावमुक्त और शान्तिमय जीवन जी रहे हैं। मन की शान्ति के लिए मेडिटेशन के अलावा अन्य कोई दूसरा उपाय नहीं है।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display