सड़क सुरक्षा अभियान

Register for this event
Mar 24 - 24, 2022 08:00 AM To 08:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Prabhu Arpan Bhawan, Kalani Nagar, Indore (M.P)
  • Center Phone
    09407413073
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा अभियान ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    अशोक यादव जी (BSF CSWT इंस्पेक्टर जनरल ), राजेश शुक्ला जी (ट्रैफिक पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ), संजय दुबे जी (ऑक्सीजन जिम डायरेक्टर ), ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी (इंदौर ज़ोन ट्रांसपोर्ट विंग जोनल कोऑर्डिनेटर ), श्रीमती इति जैन (अखिल भारतीय दिगंबर जैन संघ मालवा प्रान्त महिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी )
  • Beneficieries
    10000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    कालानी नगर इंदौर:- सड़क सुरक्षा अभियान (24 मार्च 2022)<br/>आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भगिनी संस्था, आर.ई.आर.एफ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के द्वारापूरे भारत के विभिन्न शहरो में आम नागरिको के अंदर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने अर्थ बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता पैदा करने, नियमों का पालन करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने, सुरक्षा और आध्यात्मिकता के साथ गति का सम्मिश्रण करने के उद्देश्य से यह अभियान कालानी नगर सेवाकेंद्र पर पहुंचा, जहाँ पर मुख्य अतिथि BSF CSWT के इंस्पेक्टर जनरल अशोक यादव जी, ट्रैफिक पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेश शुक्ला जी, अखिल भारतीय दिगंबर जैन संघ मालवा प्रान्त महिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती इति जैन, ऑक्सीजन जिम डायरेक्टर संजय दुबे जी, तथा वार्ड क्रमांक 3 जन अभियान अध्यक्ष हरीश जी सोनी, सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी तथा इंदौर ज़ोन ट्रांसपोर्ट विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी ने अभियान का उद्घाटन किया। इस रैली में लगभग 75 बाइकर्स/स्कूटर शामिल हुए। यह रैली स्थानीय सेवाकेंद्र से प्रारम्भ होकर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों जैसे श्रमिक शेड, लक्ष्मी नगर चौराहा, सी एम पेट्रोल पंप, गुरुकृपा पेट्रोल पंप, बी.एस.एफ. कैंपस पर सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देते हुए हातोद, जम्बूड़ी हप्सी, पालिया, पिपलिया आदि गांवो में पहुंची। जहाँ पर ब्रह्माकुमारी सुजाता दीदी तथा ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने सभी को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। साथ ही लघु नाटिका के माध्यम से भी लोगो को सड़क सुक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा आम लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए दृढसंकल्पित करने हेतु प्रतिज्ञा कराई गई। विभिन्न स्थानों पर शहर के हजारों लोग इस अभियान से लाभान्वित हुए तथा कई गणमान्य लोगों ने अभियान में शामिल बाइकर्स का स्वागत किया तथा अभियान का हिस्सा बने जिसमे प्रमुख रूप से एयरपोर्ट थाना प्रभारी संजय शुक्ला, समाजसेवी घनश्याम काकाणी, पूर्व पार्षद चंगीराम यादव, वार्ड 3 पालक महेश जी जायसवाल, भाजपा के नगर उपाध्यक्ष अशोक जी चौहान, मंडल महामंत्री पवन जी सुराणा, गांधीनगर विधायक प्रतिनिधि सुनील शुक्ला, बिल्डर हरिओम राठौर, जमबूर्डी ग्राम उपसरपंच विनोद पटेल, पूर्व सरपंच राधेश्याम पटेल, ग्राम पंचायत सचिव श्रीराम बारोलिया, हातोद विधायक प्रतिनिधि राठौर जी, लॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर आशीष तिवारी, पालिया ग्राम पंचायत सचिव बहादुर चौधरी, पुआर्दा ग्राम से भाजपा मंडल प्रभारी धारासिंह जी, आदित्य कॉन्वेंट स्कूल डायरेक्टर बिना रघुवंशी आदि शामिल रहे।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display