ROAD SAFETY WEAK & नशामुक्ति

Register for this event
May 20 - 20, 2023 01:00 PM To 02:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL WING, TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    COMBIT FACTORY, FOOTWEAR INDUSTRIAL PARK
  • Center Phone
    09354543924
  • Center Email
    sector2.bgh@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    ROAD SAFETY WEAK & नशामुक्ति ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    TRAFFIC POLICE SATISH, BK SANDEEP, BK LAKSHMI
  • Guests
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    "सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा" इस विषय पर कॉम्बिट फेक्ट्री ,एच एस आई आई डी सी, फुटवियर इंडस्ट्रियल पार्क में कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस कार्यशाला में लगभग 200 भाई बहनों ने हिस्सा लिया । सड़क सुरक्षा सेल के इंचार्ज एस आई सतीश कुमार ने यातायात के नियमों के बारे में सभी को अवगत कराया । उन्होंने कहा भारी वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट को अवश्य लगाएं । गति सीमा को नियंत्रित रखें ।तेज हॉर्न ना बजाएं । संयम से वाहनों का प्रयोग करें । दुपहिया वाहन के लिए उन्होंने कहा एस आई मार्क का हेलमेट जरूर लगाएं । <br/>बी के संदीप भाई ने सुनाया जैसे गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट हमारी रक्षा करती है, ठीक उसी प्रकार मूल्यों का कवच हमें किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बचाता है । जैसे गाड़ी का हॉर्न वायु प्रदूषण करता है, ठीक वैसे तेज तेज चिल्लाना , जोर से बोलना भी वातावरण को तनावयुक्त कर देता है । जैसे गाड़ी की गति को नियंत्रित रखने से यात्रा का आनंद ले सकते हैं, ठीक वैसे ही मन में विचारों की गति को नियंत्रित रखने से जीवन रूपी यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं । जल संरक्षण के लिए ’रेन वाटर हार्वेस्टिंग’ और ’कैच द रेन’ प्रोजेक्ट के बारे में सभी को अवगत कराया । उन्होंने कहा भारत सरकार इस वर्ष आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रही है । जिसके अंतर्गत हर जिले में 75 अमृत जलाशय का निर्माण कर रही है । नशे से मुक्त होकर युवा शक्ति हो सशक्त बनाकर भारत को पुनः स्वर्णिम भारत बनाना है । किसी भी प्रकार का नशा मानसिक, शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है । नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया ।<br/><br/> बी के लक्ष्मी दीदी जी ने सहज राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करा कर सभी को ईश्वरीय अनुभूति कराई । उन्होंने कहा अगर नशा करना ही है तो नारायणी नशा करना चाहिए । जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है । जीवन में मूल्यों को अपनाने के लिए सभी से आग्रह किया ।एकता, मधुरता, सामंजस्य आदि गुण अपनाकर कार्यक्षेत्र की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है । इस अवसर पर फैक्ट्री के मालिक पवन जैन जी ने सरकार द्वारा जो धन संबंधी परिवर्तन किया है , उस विषय में सभी सेवकों को जागरूक किया । उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारीया बहुत सुंदर अभियान चलाकर जन-जन को जागृति का बहुत पुनीत कार्य कर रही है । आई डी टी आर(इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च) से ऑपरेशन इंचार्ज श्री रमेश शर्मा जी, इंस्ट्रक्टर राहुल जी एवं इंस्ट्रक्टर दीपक जी ने सड़क सुरक्षा के संकेतों के बारे में सभी को अवगत कराया । इस अवसर पर विपुल जैन, बी के अविनाश भाई , एस आई सत्यप्रकाश भाई उपस्थित रहे।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    200

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display