आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Register for this event
Jun 17 - 17, 2022 08:00 AM To 10:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Meditation Session, Yoga Event
  • Occasion
    --
  • Venue
    सांची दुग्ध डेयरी
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( General )
  • Speaker
    BK Shreeprakash <br/>BK Jyoti <br/>BK Prasad
  • Guests
    Mr. Anurag Singh, GM
  • Beneficieries
    40
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सांची दुग्ध डेयरी के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं योगा भी कराया गया । इस कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्मा कुमार प्रकाश भाई ने राज योग का महत्व बताया और कहा की अपने आप को आत्मा समझकर परमात्मा का ध्यान करना एवं आत्मा को दिव्य गुणों से भरपूर करना, दिव्य शक्तियों से भरपूर करना, सशक्त बनाना यही राजयोग है। ब्रह्मा कुमारी ज्योति, संचालिका, गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, ग्वालियर ने सभी को योगा कराया एवं उसका महत्व भी बताया कि हमें जीवन में योगा करने से बहुत लाभ होता है शरीर स्वस्थ है तो मन स्वस्थ है और मन स्वस्थ है तो राजयोग भी अच्छे से कर सकते हैं चलती का नाम गाड़ी है इसलिए हमें अपने शरीर की हर अंग को चाहे डांस के द्वारा चाहे योगा के द्वारा या फिर कोई कर्मणा कार्य करके चलाना चाहिए । इस अवसर पर हॉट लाइन फैक्ट्री के रिटायर डायरेक्टर प्रशांत सर ने अपने जीवन का अनुभव बताया कि हमें ऑफिस में तानाशाही से नहीं बल्कि सहयोगी बनकर कार्य करना चाहिए और यह सहजता राजयोग से जीवन में आती है तथा सांची दूध डेयरी के जीएम साहब ने भी अपनी शुभकामनाएं दिया और धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिया कि हम रोज योगा करके अपने शरीर को फिट रखेंगे । अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display