EEG Training - SpARC WiNG Brahma Kumaris

Register for this event
Jan 26 - 27, 2024 10:30 AM To 02:30 PM
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज़ के सोनीपत में स्थित सोनीपत रिट्रीट सेंटर में अध्यत्मिता और विज्ञानं के समन्वय पर आधारित एक बहुत अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे भारत के विभिन्न प्रांतों से आये बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ के स्पार्क विंग और RISHIHOOD यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया। <br/><br/>कार्यक्रम का उद्देश्य EEG के यन्त्र की ट्रेनिंग देना था जो मनुष्य के मस्तिश्क की तरंगों को पढ़कर उसका डाटा प्रस्तुत करते हैं। <br/><br/>कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्पार्क विंग की चेयरपर्सन बीके अम्बिका बहन, नेशनल संयोजक श्रीकांत भाई, दिल्ली व् एन.सी.आर. क्षेत्र की संयोजिका बीके सरोज बहन, सोनीपत रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके लक्ष्मी बहन , डीआरडीओ में एसोसिएट डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्रा के सानिध्य में किया गया। <br/><br/>2 दिवसीय इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में सहभागियों ने अच्छे से लाभ लिया। <br/><br/>बहुत सारे सहभागी ऑनलाइन zoom meeting द्वारा मीटिंग से जुड़े रहे तथा इस कार्यक्रम से लाभ उठाया । <br/><br/>आध्यात्मिकता और विज्ञान के समन्वय करवाने के अंतर्गत rishihood यूनीवर्सिटी और brahmakumaris sparc wing द्वारा MOU भी साइन किया गया जिसके अंतर्गत भविष्य में महत्वपूर्ण रिसर्च का कार्य होने की संभावना है। <br/><br/>अध्यत्मिता और विज्ञानं के समन्वय पर आधारित एक अधभुत कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का उद्देश्य EEG के यन्त्र की ट्रेनिंग देना था जो मनुष्य के मस्तिश्क की तरंगों को पढ़कर उसका डाटा प्रस्तुत करते हैं। बहुत सहभागी ऑनलाइन zoom meeting द्वारा मीटिंग से जुड़े रहे तथा इस कार्यक्रम से लाभ उठाया हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आध्यात्मिकता और विज्ञानं के समन्वय के अंतर्गत rishihood यूनीवर्सिटी और brahma kumaris sparc wing द्वारा MOU साइन किया गया जिसके अंतर्गत भविष्य में महत्वपूर्ण रिसर्च का कार्य होने की संभावना है।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display