प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्पार्क विंग द्वारा शहर के प्रतिष्ठित दि टचस्टोन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम किया गया| कार्यक्रम में एग्जीबिशन दिखाई गई जिसमें बहुत ही सुंदर साइंस और साइलेंस की मदद से बताया गया कि कैसे बच्चे अपने मन पर नियंत्रण करके उसे श्रेष्ठ दिशा में लगा सकते हैं। विचारों की शक्ति क्या है, कैसे विचारों की मदद से हम जीवन में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।<br/>कार्यक्रम में बताया गया अक्सर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो मन को एकाग्र कैसे करें, कैसे एकाग्रता बढ़ाई जाए, बुरी आदतों को आसानी से कैसे बदल जाए तथा कैसे परीक्षा में होने वाले तनाव से निकलकर परीक्षा में अव्वल नंबर लाए जा सकते हैं | <br/><br/>स्पार्क ब्रह्मा कुमारीज का आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र है, इसके तहत आध्यात्मिकता जीवन में प्रैक्टिकल कैसे अपनी जाए इस पर रिसर्च की जाती है| और उपयुक्त एग्जीबिशन के द्वारा साइंस और साइलेंस की मदद से समझाया जाता है|<br/><br/>कार्यक्रम में माउंट आबू से भावना बहन (स्पार्क विंग) डीडी नगर ग्वालियर से ज्योति बहन, मुस्कान बहन एवं अमित भाई पधारे साथ ही गोहदी गेट गोहद केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी रुक्मणी दीदी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा शिवकुमार भाई ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी का शाॅल एवं फूलमाला से सम्मान भी किया गया।