‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाइक रैली`

Register for this event
Jan 23 - 23, 2022 07:00 AM To 08:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING )
  • Category
    Sports
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुडगाँव, हरियाणा
  • Center Phone
    9650692110 /2229
  • Subject/Topic/Theme
    ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाइक रैली` ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    राजयोगिनी आशा दीदी जी, राजयोगिनी शांता दीदी, भोरा कलन गाँव के सरपंच यजविंदर शर्मा जी, बी.के जगबीर भाई, बी.के जयसिम्हा भाई, बी.के वेंकटेश भाई
  • Guests
    यजविंदर शर्मा (सरपंच, भोरा कलन, गुडगाँव, हरियाणा)
  • Beneficieries
    121
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत अभियान के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाइक रैली`<br/><br/>आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर...प्रोजेक्ट ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय, माउंट आबू एवं भारत सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसका 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ऑनलाइन शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत अनेकों कार्यक्रम किये जायेंगे। उन्हीं कार्यकर्मों में से एक कार्यकर्म ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत मोटर बाइक रैली` निकाली गई। <br/>ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुडगाँव, हरियाणा में 22 जनवरी को पहुंची जिसमे 10 बाइक राइडर माउंट आबू से चलकर अजमेर, जयपुर होते हुए यहाँ पहुचें। बाइक रैली पहुँचने पर राजयोगिनी आशा दीदी जी और राजयोगिनी शांता दीदी ने बाइक राइडर्स का स्वागत किया।<br/>23 जनवरी प्रातः मुरली क्लास में राजयोगिनी आशा दीदी जी और राजयोगिनी शांता दीदी और भोरा कलन गाँव के सरपंच यजविंदर शर्मा जी ने अपने दिल के उद्गार रखे और सभी का सम्मान किया...साथ में रैली के बी.के जगबीर भाई, बी.के जयसिम्हा भाई, बी.के वेंकटेश भाई ने मोटर बाइक रैली का उदेश्य और लक्ष्य सभी को बताया। अंत में बी.के दीपक भाई ने अपने गीत द्वारा प्रोग्राम का समापन किया।<br/>इस बाइक रैली में ब्रह्माकुमारीज के आबू रोड स्थित इंडिया वन सोलर थर्मल पावर प्लान्ट के डायरेक्टर बी.के जयसिम्हा, ब्रह्माकुमारीज के खेल प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बी.के जगबीर, ब्रह्माकुमारीज के Films Division स्टूडियो, शांतिवन के फिल्म मेकर बी.के वेंकटेश, किचन डिपार्टमेंट के बी.के राजशेखर सहित ब्रह्माकुमारीज शांतिवन के अलग-अलग प्रभागों से 10 बाइक राइडर्स और 4 अन्य भाई भी सम्मिलित हुए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display