चैलेंज एंड सॉल्यूशन

Register for this event
Jul 20 - 20, 2023 03:00 PM To 05:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Awareness Session, Public Event, Social Service
  • Occasion
    --
  • Venue
    CG POWER LIM DIV.
  • Center Phone
    09425376197
  • Center Email
    gulmohar.bpl@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    चैलेंज एंड सॉल्यूशन ( General )
  • Speaker
    श्री तेजस मेहता जी (यूनिट हेड) , श्री भूपेंद्र नेमा जी (डिजाइन हेड) , बी.के. डॉ. रीना दीदी , डॉक्टर प्रेम मसंद जी
  • Guests
    श्री तेजस मेहता जी (यूनिट हेड) , श्री भूपेंद्र नेमा जी (डिजाइन हेड) , बी.के. डॉ. रीना दीदी , डॉक्टर प्रेम मसंद जी
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज़, गुलमोहर सेवाकेंद्र भोपाल के द्वारा मल्टी नेशनल सी.जी. पावर कंपनी मंडीदीप में " चैलेंज एंड सॉल्यूशन विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज, संस्थान के हेड क्वार्टर माउंट आबू से पधारे बीके डॉक्टर प्रेम मसंद जी रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट थे। डॉक्टर प्रेम मसंद जी ने सी.जी. पावर के सभागार में उपस्थित सभी मैनेजर, यूनिट हेड एवम अन्य अधिकारियों को " चैलेंज एंड सॉल्यूशन " विषय पर संबोधित किया।<br/><br/>बी.के. डॉ. रीना दीदी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। दीदी ने श्री तेजस मेहता जी (यूनिट हेड) को सौगात दी। साथ-साथ सभी को भोग एवं ब्लेसिंग कार्ड्स भी दिए गए।<br/><br/>श्री तेजस मेहता जी (यूनिट हेड) ने ब्रह्माकुमारीज, संस्थान के हेड क्वार्टर माउंट आबू से पधारे बीके डॉक्टर प्रेम मसंद जी एवम बी.के. डॉ. रीना दीदी से कहा की इसी प्रकार के पावरफुल सेशन हर महीने 2 सेशन रहे, तो हम सभी के लिए बहुत अच्छा रहेगा।<br/><br/>कार्यक्रम के अतिथि श्री तेजस मेहता जी (यूनिट हेड) एवं श्री भूपेंद्र नेमा जी (डिजाइन हेड) भी उपस्थित थे।<br/><br/>कार्यक्रम में बीके मंजू बहन, बीके रिचा बहन, बीके राहुल भाई, बीके राम भाई उपस्थित थे।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display