Mar 01 - 01, 2022 06:30 AM To 08:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( RELIGIOUS WING, JURISTS WING, SOCIAL SERVICES WING )
  • Category
    Festival Celebration, Social Service
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Shiv Jayanthi
  • Venue
    Rajyoga Bhawan Bilaspur
  • Center Phone
    09827956485
  • Subject/Topic/Theme
    Shiv Jayanti ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    न्यायमूर्ति माननीय गौतम चौरड़िया जी , बी.के. स्वाति दीदी
  • Guests
    माननीय गौतम चौरड़िया जी- छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति
  • Beneficieries
    638
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग केंद्र में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शिवरात्रि के कार्यक्रम के मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय गौतम चौरड़िया जी ने कहा। आज समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या व्यसन की समस्या है. जिसके प्रभाव में आकर छोटे-छोटे बच्चे भी अपराध की ओर अग्रसर हो रहे है। ब्रह्माकुमारी संस्था में आने से ही शक्ति का अनुभव होता है. इस केंद्र को शक्ति केंद्र कहना उचित होगा। सारी समस्याओं से निपटने का मूल मन्त्र है ओम शान्ति। ब्रह्माकुमारी बहनें परमात्मा की एंजल्स है जो सभी के जीवन में खुशियाँ बिखेर देती है. राजयोग केन्द्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने संस्था का परिचय देते हुए महाशिवरात्रि का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम शिवरात्रि का त्यौहार मनाते हैं, अपनी बुराइयों को चढ़ाना ही सच्ची शिवरात्रि मनाना है। साथ ही युक्रेन और रूस के बिच चल रहे युद्ध के लिए विश्व शांति के संकल्प के साथ मैडिटेशन कराया। कार्यक्रम के अंत में 86वी शिव जयंती का ध्वजारोहण कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता चौरड़िया जी, कमल छाबड़ा, हेमंत अग्रवाल, सुनील शुक्ला, चन्द्रकुमार निहलानी, ओम साहू, नरेन्द्र मूरजानी, प्रेम मोदी, हेमंत भाई, नवीन गुप्ता आदि उपस्थित थे। मंच संचालन बीके संतोषी बहन ने किया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display