रक्षा बंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में अनेक सेवाएं हुई

Register for this event
Aug 19 - 30, 2023 11:00 AM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDIA WING, SOCIAL SERVICES WING, JURISTS WING, MEDICAL WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Occasion
    Raksha Bandhan
  • Venue
    Sneh Kunj- Home for Spastics, Venkateshwar Hospital, Dwarka. Aakash Healthcare Super Speciality Hospital, Dwarka Doctors Hub, Dwarka. Dwarka City Newspaper Office. Brahma Kumaris Center, Sector 12.
  • Center Phone
    9599525563
  • Subject/Topic/Theme
    रक्षा बंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में अनेक सेवाएं हुई ( General )
  • Speaker
    दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बीके भावना दीदी,<br/>दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा दीदी,<br/>विश्वास पार्क सेवा केंद्र की निदेशिका बी के दिव्या दीदी
  • Guests
    Venkateshwar Hospital के chairman Shri Rajpal Solanki जी, Aakash Healthcare Super Specialty Hospital के Managing Director Dr. Aashish Chaudhry, Director and Head of Department of Radiodiagnosis and Interventional radiology , Dr Meinal Chaudhry, जज श्री Rakesh Syal, Dr.(Capt) Anjali Mehta, Media professional , Dwarka City Newspaper के editor श्री M K Sinha तथा श्रीमती Sudha Sinha , Social Activist and political leader राजयोगिनी बीके भावना तथा दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा
  • Beneficieries
    102
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    रक्षा बंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रह्मा कुमारिस द्वारका सेक्टर-12 , नई दिल्ली द्वारा द्वारका में अनेक सेवाएं हुई।<br/><br/>इसके अंतर्गत द्वारका सेक्टर 12 की निदेशिका बी के निशा दीदी तथा कुछ बी के भाई-बहन , Dwarka में स्थित Sneh Kunj, Home for Spastics के बच्चों से मिले। ये विकासात्मक विकलांगता वाले बच्चे हैं।<br/><br/>इन बच्चों को परम पिता परमात्मा का सन्देश दिया गया तथा moral stories द्वारा उनका मनोबल बढ़ाया गया। उनको बहुत प्रेम से तिलक दिया गया और राखी बाँधी गयी। उनको बताया गया की परमात्मा आपका सबसे अच्छा फ्रेंड भी है और हमेशा आपके साथ है।<br/><br/>उनको राजयोग का अनुभव भी कराया गया। सभी बच्चे तथा उनके केयर टेकर्स को बहुत ख़ुशी हुई और उन्होंने बार बार आने के लिए कहा। <br/><br/>YouTube Link for Video : https://youtu.be/5_3dgsXevqI<br/><br/>दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बीके भावना दीदी तथा दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा दीदी, द्वारका के अनेक वरिष्ठ doctors, Judges और Media Professionals से मिले और उनको राखी के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में बताया।<br/><br/>Venkateshwar Hospital के chairman Shri Rajpal Solanki जी को बीके भावना दीदी तथा बीके निशा दीदी ने राखी का आद्यात्मिक रहस्य समझाया और राखी बाँधी। उनको ईश्वरीय सौगात भी दी।<br/><br/> Aakash Healthcare Super Speciality Hospital के Managing Director Dr. Aashish Chaudhry तथा Aakash Healthcare Super Speciality Hospital के Director and Head of Department of Radiodiagnosis and Interventional radiology , Dr Meinal Chaudhry को दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बीके भावना तथा दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा ने प्रभु स्मृति का तिलक लगा कर स्नेह सूत्र राखी बाँधी और ईश्वरीय सौगात भी दी। <br/><br/>राजयोगिनी बीके भावना तथा दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा , द्वारका में स्थित द्वारका कोर्ट में जज श्री Rakesh Syal जी से भी मिले और उनको परमात्मा संदेश दिया। साथ ही में उनको ईश्वरीय परिवार की तरफ से सौगात भी भेंट करी।<br/><br/>Media professional , Dwarka City Newspaper के editor श्री M K Sinha तथा श्रीमती Sudha Sinha , Social Activist and political leader से बीके निशा दीदी मिले और उनको ईश्वरीय संदेश दिया , और प्रभु स्मृति का तिलक देकर राखी बाँधी गयी तथा ईश्वरीय सौगात भेंट की गयी। <br/><br/>Dr.(Capt) Anjali Mehta , alumnus Armed Forces Medical College pune , Dwarka Sector 12 Centre पहुंची तथा उन्होंने बड़े उमंग और उल्लास के साथ राखी बंधवायी .<br/><br/>Dwarka में Doctors Hub में भी बी के निशा दीदी , बीके भावना दीदी और बी के दिव्या दीदी पहुंचे और वहां के करीब २० डॉक्टर्स से मुलाकात करी। सभी डॉक्टर्स को राखी पर्व के आध्यात्मिक रहस्य के बारे में बताया गया और उनको सेण्टर पे आने तथा मैडिटेशन सीखने का निमंत्रण भी दिया गया। सभी डॉक्टर्स को तिलक देके स्नेह सूत्र बाँधा गया और ईश्वरीय सौगात भी दे गयी ।<br/><br/>dwarka sector 12 center पे नए भाई बहनो के लिए राखी का कार्यक्रम रख गया था जिसमें दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा ने उनको परमात्मा का परिचय दिया तथा बी के दिव्या दीदी ने राजयोग की अनुभूति भी करवाई । राजयोगिनी बीके भावना ने राखी के अध्यात्मिल रहस्य के बारे में बताया और सभी को अपनी कमियां राखी के निमित खर्ची में देने के लिए कहा। <br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display