Management of Mind, Memory and Meditation

Register for this event
May 11 - 11, 2023 06:30 PM To 08:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SCIENTISTS, ENGINEERS & ARCHITECTS WING )
  • Category
    Cultural Event, Public Event
  • Occasion
    --
  • Venue
    होमी भाभा सभागार, कन्वेंशन सेंटर, RRCAT, इंदौर
  • Center Phone
    9425316845
  • Subject/Topic/Theme
    Management of Mind, Memory and Meditation ( General )
  • Speaker
    भ्राता जी. हरिदास जी
  • Guests
    • डॉ. गिरधर मूंदड़ा (अतिविशिष्ट वैज्ञानिक ) • डॉ. गुरविंदरजीत सिंह (वैज्ञानिक अधिकारी, “ एच “) • डॉ. जी.हरिदास (वैज्ञानिक अधिकारी, “ जी “) • डॉ. दीपांकर नंदा (वैज्ञानिक अधिकारी , “ जी “)
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के “ अनुभूति भवन “ प्रेमनगर सेवाकेंद्र द्वारा आर आर कैट (RRCAT) इंदौर में मोटिवेशनल स्पीकर भ्राता ब्रह्माकुमार शक्तिराज सिंग (माउंट आबू) के सानिध्य में “ Management of Mind, Memory and Meditation ” विषय पर लेक्चर कम मैडिटेशन सेशन का आयोजन दिनांक 11 मई 2023 को होमी भाभा सभागार, कन्वेंशन सेंटर, RRCAT, इंदौर में हुआ, कार्यक्रम में करीब 300 लोगो ने भाग लिया<br/><br/>इस अवसर पर भ्राता शक्तिराज सिंह ने सभी को अपने माइंड या मन को राजयोग मैडिटेशन के माध्यम से विकट परिस्थितियों में खुद संभालने कि कला सिखाई | भ्राता जी ने भिन्न भिन्न एक्टिविटी, गीत द्वारा सभी को खुशनुमा जीवन जीने के गुर सिखाये| हमारे अंदर नकारात्मक सोच, विचार से मन में ब्लॉकेज बन जाते है | जिससे शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है | ध्यान मैडिटेशन से मन से शुभ, सकारात्मक तथा कल्याणकारी विचारो का संचरण होता है| सुपर कंप्यूटर का निर्माता मनुष्य का मन और मस्तिष्क है | इसे सुपर नेचुरल ह्यूमन कंप्यूटर भी कह सकते है |
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display