Sadak Suraksha Jivan Raksha Motor-bike Rally

Register for this event
Mar 20 - 23, 2022 07:30 AM To 10:30 AM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Social Service
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Shakti Sarovar
  • Center Phone
    08279216327
  • Center
    KOTA KUNHADI
  • Center Email
    kunhadi.kta@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Sadak Suraksha Jivan Raksha Motor-bike Rally ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Dharampal Ji (CI), Rajendra Kavya Ji (Incharge of Traffic Police), Manju Mehra (Mayor), Ganga Shay Sharma (CI)
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    कोटा , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति सरोवर कुन्हाड़ी कोटा के प्रांगण में “75वी आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष में , “सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर बाइक यात्रा” का कार्यक्रम का शुभारंभ कोटा शक्ति सरोवर के प्रांगण में हुआl आज दिनांक 20 मार्च 2022 को इसका शुभारंभ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया इस कार्यक्रम के तहत हमारे मुख्य अतिथियों का , मंजू मेहरा जी (महापौर कोटा), राजेंद्र जी काव्य (कोटा ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज ), गंगा सहाय शर्मा जी (पुलिस कुन्हाड़ी सीआई ऑफिसर) धर्मपाल जी (पुलिस इंचार्ज कुन्हाड़ी कोटा) एवं कोटा संभाग प्रभारी बी के उर्मिला बहन आदि सभी का तिलक ,बैच ,गुलदस्ता एवं तिरंगे के पट्टे के द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथी हमारी इस मोटर बाइक रैली में 25 राइडर शामिल हुए जिनका बहनों ने बैच पहनाकर वह जैकेट पहना कर उनका भी स्वागत किया साथ ही साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए दीप प्रज्वलन कर बड़े ही भव्य रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सड़क दुर्घटना में जिन भी लोगों ने अपना पार्थिव शरीर त्याग किया है उन सभी महानुभावों ,महान आत्माओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई l उनके लिए शुभ भावनाएं शुभकामनाएं अर्पित की गई l<br/> कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी अतिथियों ने सड़क दुर्घटना के विषय में प्रकाश डालते हुए इस पर ध्यान रखते हुए सभी ने यही संदेश दिया कि हेलमेट पहने रहना जरूरी है इसे अपनी मजबूरी नहीं समझना है और नशा तो ऐसी आफत है जो सीधा मौत को ही दावत देती है इसलिए अनुशासन को अपने जीवन में बनाए रखना है और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना है इस प्रकार संदेश देते हुए सभी ने मिलकर हमारे राइडर्स को झंडा दिखाकर उनकी रैली को रवानगी दी साथ ही साथ कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा के तहत जीवन रक्षा जरूरी है इस विषय पर प्रकाश डाला गया “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” इस बात को अपनाने पर सभी को जोड़ दिया गया ,ताकि सभी अपने जीवन में अपनाएं और अपना जीवन सुरक्षित बनाएं साथ ही साथ नन्ही नन्ही बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर यातायात के नियमो का सुन्दर संदेश देते हुए नृत्य प्रस्तुत किया ,इस गीत के माध्यम और इस नृत्य के माध्यम से उन्होंने भी यही संदेश दिया कि इस संयम को बनाए रखें क्योंकि अधिक रफ्तार का मजा कहीं बन न जाए हमारे लिए सजा l रुको और बचाव जान सिग्नल है सुरक्षा की पहचान धीरज को अपनाएं और शांति से लाएं इस बात पर सभी ने प्रकाश डाला इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से सफल हुआ कार्यक्रम का लाभ 300 लोगों के तकरीबन लोगों ने लाभ उठाया l बहुत ही सुंदर कार्यक्रम रहा आए हुए सभी अतिथियों ने अतिथियों का बीके उर्मिला बहन ने गिफ्ट और सौगात भी दीl इस मोटर बाइक यात्रा में एक पायलट गाड़ी, 25 मोटर बाइक और साथ ही एक रथ इस अभियान में शामिल हुए और यह अभियान दिनांक 20 मार्च से 24 मार्च तक के आयोजन का कार्य करेगी इसका शुभारंभ कोटा शहर में हुआ 4 दिनों के तहत यह पूरे कोटा शहर में चक्कर लगाएगी और सभी को “ सड़क सुरक्षा” का संदेश भी देगी क्योंकि सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है इसलिए सतर्क रहें सफल रहे यह पैगाम है जनहित में जारी नियमों का पालन हर एक क जिम्मेवारी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा और सभी ने मिलकर रैली को शिव ध्वज दिखाकर बकायदा रैली को ट्रैफिक पुलिस वालों ने रवानगी दी एवं सलामी भरी इस प्रकार यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से संपन्न हुआ l<br/><br/><br/>
  • Special Moments
    Bike Rally
  • Cultural Programs
    Dance by Anshu, Siya ( Sadak Suraksha Jivan Raksha)
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    Excellent

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display