Mini Marathon: Mera Bharat Meri Jaan

Register for this event
Feb 13 - 13, 2022 09:00 AM To 12:00 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( SPORTS WING, YOUTH WING )
  • Category
    Competition
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Subhash Park, Ambala Cantt
  • Center Phone
    09416496516
  • Subject/Topic/Theme
    Mini Marathon: Mera Bharat Meri Jaan ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Jagbir Singh: Sports Wing National Coordinator
  • Guests
    Anil Vij (Home & Health Minister, Govt of Haryana), Ad. Dilbagh Singh (President, Dist. BAR Association), Dr. Rajan Chopra (MD Stamina Fitness Club), Col. R D Singh (Convener, INTACH Ambala), Mr. Chaddha (Wrstling Coach)
  • Beneficieries
    400
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा दयाल बाग अंबाला कैंट की तरफ से "भारत के आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" थीम के अंतर्गत "मेरा भारत मेरी जान" मिनी मैरथॉन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और ब्रह्मा कुमारी राजयोग मेडिटेशन रिसर्च एंड फाउंडेशन स्पोर्ट्स विंग के नेशनल को-ओर्डिनेटर राजयोगी बी के जगबीर व बी के आशा दीदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।<br/>दौड़ से पहले सभी प्रतिभागीयों को बी के जगबीर भाई द्वारा MIND POWER के tips भी दिये गए। <br/> <br/> उम्र कैटेगरी अनुसार पहले दूसरे और तीसरे प्रतिभागी को मेडल द्वारा सम्मानित किया गया इस मैराथन रैली में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट देकर गौरवान्वित किया गया:<br/><br/>विजेताओं के नाम है<br/>35 साल से ऊपर की कैटेगरी में<br/>1st शिवि, 2nd बलकार, 3rd सेंथिल<br/><br/>35 साल से नीचे की कैटेगरी में<br/>1st अमरप्रीत, 2nd हरपाल सिंह, 3rd सनी<br/><br/>गर्ल्स में विजयी रही<br/>1st रिंपी, 2nd रीतिका, 3rd आराधना<br/><br/>मेराथान रैली के माध्यम से पूरे अंबाला शहर की जनता को एक देश प्रेम और अपने हेल्थ फिटनेस के प्रति एक गहरा संदेश मिला। इस मैराथन दौड़ की शुरुआत सुभाष पार्क से जगाधरी रोड होते हुए गीता गोपाल चौक जनता स्वीट फुटबॉल चौक सदर बाजार के रास्ते होते हुए सुभाष पार्क में फिनिश किया गया। इस मैराथन रैली से पूरे युवा वर्ग को स्वयं के प्रति देश के प्रति अति से अति प्रेम में लीन होने और जागरूक होने का संदेश मिला। <br/>इस कार्यक्रम मे बार प्रेसिडेंट दिलबाग जी, एकता डांग, पूरेवाल जी, डॉक्टर दत्ता, मीडिया रिपोर्टर जिंदल जी, एडवोकेट दिलीप मित्तल, एडवोकेट अनुपम शर्मा, श्रीमान चड्डा जी रेस्टेलिंग कोच, टोनी बिंद्रा जी, कर्नल आर डी सिंह, एडवोकेट डॉक्टर जे एस सिद्धू ने भी अपनी मौजूदगी देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display