स्नेह मिलन

Register for this event
Jul 13 - 13, 2023 01:00 PM To 02:05 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Project
    Divinity in Politics for a Glorious India
  • Occasion
    Sadbhavna Diwas
  • Venue
    प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय सेवा केंद्र जावरा (मध्य प्रदेश)
  • Center Phone
    09907648200
  • Center
    JAORA
  • Center Email
    jaora@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    स्नेह मिलन ( Divinity in Politics for a Glorious India )
  • Speaker
    --
  • Guests
    सुधीर जी गुप्ता सांसद जावरा मंदसौर लोकसभा क्षेत्र
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    जावरा (म. प्र.) स्वर्णिम व यशस्वी भारत की जो परिकल्पना हमारे महापुरुषों ने की हैं उसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भी कार्य कर रहा हैं, और उसी लक्ष्य को लेकर भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार भी काम कर रही हैं। जिसके 9 साल के कार्यकाल में भारत का वार्षिक बजट 5 गुणा बडा हैं, आज भारत चिकित्सा, रक्षा, शिक्षा आदि हर क्षेत्र में उत्साहजनक वृद्धि कर रहा हैं, जिसका भारत की जनता को जाता है जिसने राष्ट्रवादी सरकार को अपना मत देकर चुना था । जिनके मत की ताकत से आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं उक्त उद्गार सुधीर गुप्ता सांसद जावरा मंदसौर लोकसभा क्षेत्र ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा जावरा पर आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये । इस अवसर पर सांसद सुधीर ज़ी गुप्ता ने कहा भारत सरकार इसके लिए प्रयासरत हैं, और ब्रह्माकुमारीज भी शाश्वत जैविक खेती को प्रोत्साहन दे रही है जो स्वागत योग्य व अनुकरणीय हैं। इससे पूर्व संस्था के सदस्यों ने सांसद सुधीर गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के के सिंह कालूखेडा, प्रदीप चौधरी, रतन लाकड अशोक सेठिया, कीर्तिशरण सिंह, दिलीप हेमावत, वीरेन्द्र सिसोदिया आदि का पुष्पमालाओं से स्वागत किया पुष्पमालाओं से स्वागत किया स्वागत भाषण देते हुए ब्रह्माकुमारी सावित्री दीदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नशा मुक्ति, शाश्वत जैविक खेती, यातायात जागरूकता और अन्य सामाजिक प्रकल्पों से जनकल्याण के कार्य कर रहा हैं ।<br/>मानव जीवन सुखी व समृद्द हो रहा हैं ।इस अवसर पर बी. के. सावित्री दीदी व बी. के. शिवकन्या दीदी ने शाल श्रीफल व ईश्वरीय सौगात भेंट कर सांसद सुधीर गुप्ता का सम्मान किया इस अवसर पर मोहनलाल नागर, ऐन के छारी, शालिग्राम धाकड, शैलेंद्र जेठानियाँ, रामचन्द्र मावर, इंद्रजीत सेन, संजय मोदी, सुनील नेका, बहिन रामकन्या धाकड, किरण शर्मा, पिंकी अरोडा, जसप्रीत कौर, आशा माहेश्वरी, उषा धाकड, प्रीति सोलंकी, प्रीति रावल आदि भाई बहिन बडी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश भाटी एडवोकेट ने तथा आभार संदीप सोलंकी ने किया
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display