नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

Register for this event
Jan 07 - 07, 2024 02:00 PM To 07:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING, SOCIAL SERVICES WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Occasion
    New Year Programme
  • Venue
    ज्ञानोदय भवन, ब्रह्माकुमारीज, झालावाड़
  • Center Phone
    09414188123
  • Center
    JHALAWAR
  • Center Email
    jhalawar@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह ( General )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी मीना दीदी
  • Guests
    ब्रह्माकुमारी सोनिया, केसर, सविता, राखी, नेहा, गीतिका, सुशीला देविका बहन
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    ज्ञानोदय भवन ब्रह्माकुमारीज झालावाड़ में नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। ब्रह्माकुमारी मीना के सानिध्य में तथा ब्रह्माकुमारी सोनिया, केसर, सविता, राखी, नेहा, गीतिका, सुशीला देविका के विशिष्ट आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। परमात्मा के रूहानी मिलन के लिए ब्रह्माकुमारी नेहा ने ध्यान योग करवाया। इस अवसर पर रूहानी रंगारंग प्रोग्राम के अंतर्गत मनु ने *प्रभु यादों की डोली में*, नंदिनी ने *तुफां भी तोहफा बन जाते तुमको मीत बनाने से*, आरू ने *सारे जमाने में मौसम सुहाने पे* प्रखर ने *इसका उसका सबका प्यारा बाबा मेरा प्यारा बाबा*, नंदिनी व पीहू ने *जब से मुझे यह तेरा दरबार मिला है* पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति देकर सब की तालियां बटोरी। ललित भाई, निक्की भाई, सुभाष भाई, अभ्युदय, प्रिया बहन, लकी बहन आदि ने स्व परिवर्तन से राम राज्य की स्थापना का संदेश देने का बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया।<br/>शानू बहन, जिया बहन, ललित भाई, अभ्युदय आदि ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि परमात्मा शिव पिता के ज्ञान में चलने पर आ रही कठिनाई को ठोकर मारकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी दीदीयों द्वारा दिए ज्ञान मार्ग पर पवित्रता से चलकर ही सतयुग रामराज्य की स्थापना की जा सकती है। <br/>नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह में केक काटकर सभी का मुंह मीठा कर नवयुग व नव वर्ष के आगमन की बधाई दी गई। ब्रह्माकुमारी नेहा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी राखी ने किया । कार्यक्रम के अंत में सभी ने पवित्र ब्रह्मा भोजन किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    इस नए वर्ष को मुक्ति वर्ष के रूप में मनाना है। परमात्मा का वरदान है *सफल करो और सफलता पाओ* हम सभी को विश्व कल्याणकारी व सर्व आत्माओं के निमित्त उद्धार करने वाला बनना है तभी सबके सहयोग से सुखमयी दुनिया की स्थापना होगी । हमें व्यर्थ सोच तथा व्यर्थ कर्म से अपने को दूर रखकर पुण्य का खाता जमा करना है।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display