सशक्त मन से खेलेगा इंडिया, तो जीतेगा इंडिया

Register for this event
Feb 17 - 17, 2022 06:30 PM To 06:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING )
  • Category
    Training
  • Project
    Khelega India to Jeetega India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris Pandav Bhawan Delhi, 25, New Rohtak Rd, Block 57, Karol Bagh, New Delhi, Delhi 110005
  • Center Phone
    9891173656
  • Subject/Topic/Theme
    सशक्त मन से खेलेगा इंडिया, तो जीतेगा इंडिया ( Khelega India to Jeetega India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी
  • Guests
    श्री सोहनलाल अटल (एन.आई.एस. कोच ऑफ मार्शल आर्ट्स), श्री अजय कुमार बेहल (ऑनलाइन) (सीनियर डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम), सुनीता खुराना (रॉक बाल गेम की वाइस प्रेसिडेंट), राजकुमार जी (किशनगंज रेलवे रेसलिंग एकेडमी के मैनेजर ध्यानचंद अवार्डी), डॉक्टर विनीत मेहता स्पोर्ट्स (डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन श्री राम कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स)
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कैम्पैन के अंतर्गत पांडव भवन करोल बाग, नई दिल्ली में स्पोर्ट्स विंग के द्वारा सभी स्पोर्ट्स प्रसर्नस के लिए " सशक्त मन से खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया" प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मंच पर करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी, स्पोर्ट्स विंग मेंबर बीके विजय बहन, किशनगंज रेलवे रेसलिंग एकेडमी के मैनेजर ध्यानचंद अवार्डी भ्राता राजकुमार जी, पैरा स्पोर्ट्स के जॉइंट सैक्ट्री भ्राता बी के ज्योति भाई जी, रॉक बाल गेम की वाइस प्रेसिडेंट बहन सुनीता खुराना जी मंच पर उपस्थित रहे। साथ ही ऑनलाइन श्री अजय कुमार बेहल सीनियर डायरेक्टर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। करोल बाग नई दिल्ली की डायरेक्टर आदरणीय पुष्पा दीदी जी ने कहा सशक्त मन से खेलेंगे तो जरूर जीतेंगे यह मन हमारे शरीर का अंग नहीं बल्कि सूक्ष्म आत्मिक एनर्जी का हिस्सा है । जैसा हम सोचते हैं वैसा ही प्रभाव हमारी सभी बातों पर पड़ता है ।मन मेरा है यह जाने, और मन के मालिक बनकर अधिकार पूर्वक चलाएं।मन से रेस करें रीस नहीं यह स्लोगन सदैव याद रखें। इसके अतिरिक्त दीप प्रज्वलन में भी डॉक्टर विनीत मेहता डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन श्री राम कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स, श्री सोहनलाल अटल एन आई एस कोच ऑफ मार्शल आर्ट्स, श्री निर्भय कुमार एथलेटिक कोच इंडियन नेवी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, श्री अजय कुमार इंडियन नेवी हॉकी टीम कोच ने भी भाग लिया।<br/> भ्राता राजकुमार जी ने सशक्त मन के लिए मेडिटेशन को महत्वपूर्ण बताया। <br/>बी.के. ज्योति भाई ने स्पोर्ट्स विंग एवं उसकी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया मन को सशक्त करने के सुंदर सुंदर उदाहरण भी दिए।<br/> बी.के. विजय बहन ने सशक्त मन पर प्रकाश डाला एवं मन को सशक्त बनाने के लिए कमेंट्री द्वारा प्रैक्टिकल अभ्यास भी कराया सभी ने गहन शांति की अनुभूति की। <br/>मंच संचालन बी के सोनिया बहन के द्वारा बहुत ही सुंदर किया ।<br/> बी.के. सीमा बहन ने "जिंदगी का खेल हंसते-हंसते खेलिए" गीत को बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। अंत में सभी को प्रसाद एवं ईश्वरीय सहित दिया गया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display