विरासत बचाए

Register for this event
Apr 18 - 18, 2024 09:00 AM To 12:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Public Event
  • Project
    Mera Desh Meri Shaan
  • Occasion
    World Tourism Day
  • Venue
    Gwalior fort
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    विरासत बचाए ( Mera Desh Meri Shaan )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    150
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रेस विज्ञप्ति, मेरा देश मेरा देश मेरी शान मेरी संस्कृति मेरी पहचान , ब्रह्माकुमारीज के द्वारा विश्व विरासत दिवस मनाया गया । बीके जूली दीदी ने सभी को हमारी संस्कृति एवं सभ्यता के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में मानव मूल्यों की अति आवश्यकता है जैसे हमारे देश की संस्कृति है सुबह उठने के साथ धरती माता को चरण स्पर्श कर उठना चाहिए.साथ ही सभी को नमस्ते करने के साथ ही दिन की शुरुआत करना चाहिए । क्योंकि नमस्ते के अंदर ही हमारे जीवन के मूल्य जैसे नम्रता, मधुरता, सरलता, तंदुरुस्ती के गुण छिपे हुए हैं जिससे हमारे रिश्ते दिल दिमाग और वाणी में प्रेम आता है । जिससे जीवन सरल और सुलभ बन जाता है । यही हमारी संस्कृति है और पहचान भी है कहते हैं अतीत अतिथि देवो भव और आज हम कहते हैं हर मानव देवो भव है यही हमारी पहचान है ।<br/> और अतिथि के रूप में आए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने संस्था की महिमा करते हुए कहा है यहां कि शान्ति प्रेम पवित्रता दिखाई देता है जो हमें अपना और आकर्षित करता है और हम आगे कार्य में भी सहयोगी रहेंगे साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आए सेवन हिल्स होटल के ओनर चतुर सिंह यादव जी ने बोला विश्व के मानव सभ्यता और संस्कृति के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए मानव मात्र को इसके महत्व और जिम्मेवारी को समझना चाहिए। सेवा केंद्र प्रभारी विनीता दीदी ने सभी को मेडिटेशन कराया । और अंत में रीता दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और मंच का संचालन किया। साथ तत्पश्चात ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर किले पर भारत माता एवं राजा मानसिंह और रानी का यादगार बनाकर रैली निकाली गई । जिसमें जन मानस को परमात्मा का परमात्मा पिता का संदेश दिया और सभी को मेरा देश मेरी शान,मेरी संस्कृति मेरी पहचान,करेंगे नमस्ते सदा रहेंगे हंसते,आदि नारे लगाकर सभी को विश्व विरासत दिवस की शुभकामनाएं दी। ओम शांति
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display