सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली

Register for this event
Apr 24 - 24, 2022 09:00 AM To 11:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Jiwaji Ganj, Morena Centre
  • Center Phone
    09425109466
  • Center Email
    morena@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Dr. R. C. Bandil (Ex.C.M.H.O ), Asutosh Bagri (District Police Suprintendent,Morena ), Bhim Singh Tomer (District Food Controller )
  • Beneficieries
    45000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा मुरेना शहर में निकाली गई सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रेली<br/>24 अप्रैल रविवार को 9:00 से 11:00 के बीच मैं कार्यक्रम के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा मुरैना में ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों ने सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली निकाली। मुरेना सेवा केंद्र प्रभारी बी.के.रेखा बहन जी ने बताया कि भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भी भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों के द्वारा पूरे वर्ष भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान चला रहा है । इसी कड़ी में आज मुरैना शहर में सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली पूरे शहर में निकाली गई ।<br/><br/>रैली का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक, मुरैना, आशुतोष बागरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । तत्पश्चात मोटरसाइकिल शहर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई जिसमें बेरियर चौराहा ,के एस चौराहा, हाउसिंग बोर्ड, न्यू हाउसिंग बोर्ड , गोपीनाथ की पुलिया, सदर बाजार, हनुमान चौक, राम नगर तिराहा,गणेशपुरा की पुलिया एम.एस रोड.अस्पताल होते हुए संग्रहालय व जीवाजी गंज राम जानकी मंदिर होते हुए अग्रसेन पार्क का चक्कर लगाकर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पहुंची; जहां पर बाइक रैली का समापन हुआ । मोटरसाइकिल रेली में 51 मोटरसाइकिल यात्री हेलमेट लगाए हुए रोड सेफ्टी का संदेश, जैकेट पहनकर सड़क सुरक्षा का नारा लगाते हुए, 15 किलोमीटर की दूरी तय की तथा लगभग 40,45 हजार लोगों को रोड सेफ्टी का संदेश जागरूकता लाने का कार्य किया। जगह-जगह तैनात दे रहे ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे सिपाहियों का फूल माला और चंदन टीका लगाकर सम्मान किया |<br/>रास्ते में डॉक्टर हेमा सिंघल,विपिन रामबाबू हलवाई वालों ने मोटरसाइकिल यात्रियों का स्वागत किया | <br/><br/>रैली का नेतृत्व ब्रम्हाकुमारी तारा बहन श्योपुर सेवा केंद्र, प्रभारी ब्रम्हाकुमारी पूनम बहन सबलगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी , ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन ब्रह्माकुमारी रितिका बहन डॉक्टर आर. सी.बादील ने किया । मोटरसाइकिल रैली में डॉ विजय सिंह एडवोकेट, डिस्ट्रिक्ट फूड कंट्रोलर बी.एस तोमर उपस्थित रहे तथा मधु बहन, वंदना बहन, मंजू बहन, प्रभा बहन बी.के चंद्र प्रकाश शर्मा व यातायात पुलिस के 15 से अधिक जवानों इत्यादि ने मोटरसाइकिल बाइक रैली को सफल संचालन मैं सहयोग किया । कार्यक्रम के समापन में मोटरसाइकिल बाइक रैली को सफल संचालन मैं सहयोग के लिए यातायात पुलिस के प्रभारी व यातायात पुलिस के जवानों को ब्रह्माकुमारी रेखा बहन द्वारा ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया | तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    प्रोग्राम की सभी ने बहुत सराहना की और कहा की ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए जिससे लोग इसके प्रति जागरूक रहे और अपनी सेफ्टी रखे ।

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display