UN GLOBAL ROAD SAFETY WEEK `Salam Rathvaan`

Register for this event
May 19 - 19, 2023 05:30 PM To 07:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Brahmakumaris ,Vishwa Kalyani Bhawan, Janavali-Kankavali
  • Center Phone
    9421147797
  • Center
    KANKAVLI
  • Center Email
    kankavali@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    UN GLOBAL ROAD SAFETY WEEK `Salam Rathvaan` ( General )
  • Speaker
    मोटर वाहन निरीक्षक, भ्राता जीतेन्द्र पाटील
  • Guests
    DY .RTO SINDHUDURG के मोटर वाहन निरीक्षक, भ्राता जीतेन्द्र पाटील , सर्जन डॉ विद्याधर तायशेटे ब्रह्माकुमारीज़ के गोवा सिंधुदुर्ग संचालिका राजयोगिनी ब्र कु  शोभा दीदीजी
  • Beneficieries
    58
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज कणकवली द्वारा `सलाम रथवान ; सन्मान समारोह का आयोजन<br/>कणकवली -21 MAY 2023 - ब्रह्माकुमारीज  और ट्रान्सपोर्ट ; ट्रॅव्हल विंग के द्वारा 7 th UN GLOBAL ROAD SAFETY WEEK के निमित्त 15-21 मई2023 `सडक सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18मई २०२३ को  सडक सुरक्षा के प्रति जनजागृती के लिये कणकवली शहर में सडक सुरक्षा नियमों के पोस्टर्स एवं बॅनर लगाये गये एवं announcement के द्वारा सभी नागरिको को सडक सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं के और दुसरों को सुरक्षित रखने का आवाहन किया।<br/>    19मई २०२३ को शासकीय कार्यालयो में २० वर्ष से विना दुर्घटना वाहन चलानेवाले 30 चालकों का सन्मान किया गया। जिसमें कलेक्टर ऑफिस ,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के एम्बुलेंस चलाने वाले, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन की बसों के ड्राइवर्स, पंचायत समिति कार्यालय एवं वन विभाग के ड्राइवर्स सम्मिलित थे।  इस कार्यक्रम के लिए  DY. RTO SINDHUDURG का बहुत ही अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ।<br/>२० वर्ष से विना दुर्घटना वाहन चलानेवाले चालकों को DY. RTO SINDHUDURG के मोटर वाहन निरीक्षक भ्राता जीतेन्द्र पाटील ,सर्जन डॉ विद्याधर तायशेटे एवं ब्रह्माकुमारीज़ के गोवा सिंधुदुर्ग संचालिका राजयोगिनी ब्र कु  शोभा दीदीजी के द्वारा मैडल और "सलाम रथवान "का सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    मुख्य अतिथि भ्राता जीतेन्द्र पाटील जी ने सभी चालकों को बधाई देते हुए कहा कीआप सभी को ये प्रेरणा दे की नियमों का पालन करें। बर्थडे पर महँगी गिफ्ट देने से अच्छा है की वाहन चलानेवालों को हेलमेट की गिफ्ट दें। उन्होंने गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल के प्रति और परिणामस्वरूप होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त की उन्होंने उयस्थितों को सड़क नियमों को पालन करने का आग्रह किया।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display