ब्रह्माकुमारी संस्थान के कल्पतरुह वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण

Register for this event
Aug 21 - 21, 2022 08:30 AM To 12:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( IT WING )
  • Category
    Environment Related
  • Project
    Tree Plantation (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    गंगोत्री विहार इंदौर, धार रोड स्थित, नेशनल हाईवे जैन मंदिर के सामने
  • Center Phone
    09425905833
  • Subject/Topic/Theme
    ब्रह्माकुमारी संस्थान के कल्पतरुह वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण ( Tree Plantation (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, निलेश पाटीदार - सरपंच ग्राम सिंधोरा, घनश्याम पटेल - पूर्व सरपंच, भीमसिंह राठौर - प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा संघ
  • Guests
    ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी, ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी, श्री संदीप सेठ, दिलीप पटेल - जिला पंचायत सदस्य, निलेश पाटीदार - सरपंच ग्राम सिंधोरा, घनश्याम पटेल - पूर्व सरपंच, महेश चौहान - ठेकेदार, भीमसिंह राठौर - प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा संघ, कनीराम राठौड़ - समाजसेवी, गोविंद चौहान - क्रेशर कारोबारी, गुड्डू सोलंकी - समाजसेवी
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारी संस्थान के कल्पतरुह वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधारोपण l<br/><br/> संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा शांतिदूत पुरस्कार से सम्मानित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा चल रहे कल्पतरूह प्रोजेक्ट के 40 लाख पौधे लगाने का संकल्प 25 अगस्त को पुरा होगा, पर्यावरण प्रेमियों का बड़ा योगदान l<br/><br/>धार रोड स्थित नेशनल हाईवे जैन मंदिर के सामने हरियाली के इस मौके पर पौधे रोपण किया गया l<br/> संस्था द्वारा कल्पतरुह महाअभियान के तहत 5 जून से 25 अगस्त 2022 तक 75 दिन तक एक व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प है, इस 75 दिनों में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के 140 देशों के सभी सेवा केंद्रों के द्वारा 40 लाख पौधरोपण किए जाएंगे और उसे कल्पतरु मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है एवं उसका पालना भी कर रहे हैं, ब्रह्माकुमारीज सीमा दीदी ने बताया कल्पतरुह अर्थात (तरु+रूह) यानी वृक्ष और रूह अर्थात आत्मा , वृक्ष के साथ-साथ अपनी आत्मा की भी आत्मिक उन्नति मेडिटेशन के माध्यम से शांति, प्रेम, आनंद आदि दिव्य गुणों से आत्मा की भी पालना करेंगे l<br/> गंगोत्री विहार इंदौर के सेवा केंद्र प्रभारी के मार्गदर्शन में ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी, ब्रह्माकुमारी प्रतिमा दीदी, ब्रह्माकुमारी ललिता दीदी के हाथों से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया l इस अवसर पर श्री संदीप सेठ, दिलीप पटेल - जिला पंचायत सदस्य, निलेश पाटीदार - सरपंच ग्राम सिंधोरा, घनश्याम पटेल - पूर्व सरपंच, महेश चौहान - ठेकेदार, भीमसिंह राठौर - प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया बंजारा संघ, कनीराम राठौड़ - समाजसेवी, गोविंद चौहान - क्रेशर कारोबारी, गुड्डू सोलंकी - समाजसेवी, एवं संस्था के सदस्यों ने मिलकर एक साथ सैकड़ों की तादाद मैं फलदार छायादार एवं पुष्पों के पौधारोपण कर हरियाली महोत्सव को नई दिशा के साथ सहयोग प्रदान किया है l<br/>महेश भाई चौहान ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली l<br/> इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी सीमा दीदी ने सभी आए हुए अतिथियों को रक्षा सूत्र बांधा l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display