खुशहाल जीवन यात्रा

Register for this event
Jun 19 - 19, 2022 10:30 AM To 02:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris Centre, Solan
  • Center Phone
    9418818240
  • Center
    SOLAN
  • Center Email
    solan@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    खुशहाल जीवन यात्रा ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    1) Bk Suresh Bhai Ji<br/>2) Bk Sushma Bahen<br/>3) Bk Babita Bahen <br/>4) Bk Suman Bahen<br/>5) Bk Kalpna Bahen<br/>6) Bk Sanjay Bhai (Stage Conduct)
  • Guests
    1) Dr KK RAINA (मुख्य वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष) डॉ. वाई एस परमार बागवानी व तकनीकी विश्वविद्यालय नौणी 2) Narender Chauhan (R.T.O. OFFICER) 3) Surender Parmar (Superintendent Railway Department) 4) Sanjay Kumar (Traffic Police Department )
  • Beneficieries
    150
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    सड़क सुरक्षा जागृति कार्यक्रम<br/><br/>हिमाचल प्रदेश के सोलन सेवाकेन्द्र पर खुशहाल जीवन यात्रा विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं सड़क सुरक्षा जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में <br/>1) डॉ वाई एस परमार बागवानी व तकनीकी विश्वविद्यालय नौणी से भ्राता Dr K K RAINA मुख्य वैज्ञानिक एवं विभागाध्यक्ष । <br/>2) विशिष्ट अतिथि सोलन के R.T.O OFFICER भ्राता नरेंद्र चौहान जी। <br/>3) रेलवे विभाग के SUPRIDENT भ्राता सुरेंद्र परमार जी । <br/>4) TRAFIC पुलिस विभाग से पधारे भ्राता संजय कुमार जी उपस्थित रहे। <br/><br/>ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से पधारे ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल विंग के कोऑर्डिनेटर भ्राता बी के सुरेश शर्मा जी इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता रहे ।<br/><br/> इस कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व लघु नाटिका के द्वारा सभी का ध्यान ईश्वरीय स्मृति व यातायात मर्यादा की ओर खींचवाया गया। <br/><br/>ब्रह्माकुमारीज के ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल विंग्स के कोऑर्डिनेटर बी के सुरेश शर्मा जी ने सड़क दुर्घटनाओं के सभी आंकड़े प्रस्तुत किए। और अपने अनुभव के द्वारा कैसे सड़क दुर्घटनाओं को आध्यात्मिक प्रकंपन के द्वारा कैसे यातायात परिवहन के नियमों के साथ वाहन को चलाएँगे और ऐसी संकल्पना के साथ कि दुर्घटनाएँ कम हो रही है , व नहीं हो रही है । ऐसी शुभचिंतन के साथ 20.4 एक्सिडेंट कम हुए के बारे मे अवगत कराया ।<br/> सभी को जागरुक किया कि स्वयं के साथ-साथ अन्य का भी ध्यान रखें। क्योंकि किसी एक की गलती के कारण अनेकों को उसका नुकसान भुगतना पड़ता है। इसी के आधार पर उन्होंने नियमों की स्मृति दिलाते हुए सभी से प्रतिज्ञा करवाई कि हम यातायात नियमों का पालन करेंगे। <br/>अतिथियों ने भी अपने आभार प्रकट किए । <br/>राजयोगीनी सुषमा दीदी ने कहा की अच्छी यात्रा के लिए मानसिक शांति का होना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार हर क्षेत्र की, परिवार की ,समाज की मर्यादाओं से बाहर जाते है तो दुर्घटनाएँ निशचित होती ही है सीता का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हम अपने लक्ष्य की मर्यादा को तोडेंगे तो खुद को ही नुकसान होगा।<br/> कंडाघाट सेवाकेन्द्र के प्रभारी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने उपस्थित अतिथि महोदय व सभी को आत्मा रूपी ड्राईवर का परिचय बड़े ही सरल शब्दों से सबके समक्ष रखे । और सहज राजयोग की अनुभूति करवाई <br/> अरकी सेवाकेन्द्र के प्रभारी ब्रह्मा कुमारी सुमन दीदी ने सभी आए हुए अतिथि गण और भाई बहनों का धन्यवाद किया।<br/>बी के कल्पना बहन ने संस्था की गतिविधियों को सबके समक्ष रखे । <br/>बी के संजय भाई ने मंच संचालन किया । <br/>कार्यक्रम के अंत मे सभी को ब्रह्मा भोजन भी करवाया गया । <br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    R T O नरेंद्र चौहान ने कहा की हमारे जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश बहुत आवश्यक है ताकि हम स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन कर सके। Superintendent सुरेंद्र परमार ने कहा की कि मुझे यह देख अच्छा लगा कि यह संस्था सामाजिक दायित्व भी निभा रही है। और आध्यात्मिक मूल्यों के साथ हर विभाग की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। TRAFFIC POLICE संजय कुमार ने कहा कि जैसे ही वह ब्रह्माकुमारीज के इस परिसर में उपस्थित हुए वैसे ही उन्हें दिव्य शांति की अनुभूति हुई।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display