MP Divyang Samanta, Sanracgan and Shashktokaran Abhiyan

Register for this event
Aug 03 - 03, 2023 03:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SOCIAL SERVICES WING, SPORTS WING )
  • Category
    Public Event
  • Occasion
    --
  • Venue
    Golden World Retreat Center
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    MP Divyang Samanta, Sanracgan and Shashktokaran Abhiyan ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आज गोल्डन वर्ल्ड रिपीट सेन्टर में विगत 18 दिनों से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित दिव्यांग समानता संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।<br/>इस अवसर पर संस्थान की ओर मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली युवा तैराक विक्रम पुरस्कार विजेता भाई सत्येंद्र सिंह लोहिया को सम्मानित किया गया। एवं अपने उद्बोधन में बताया कि मैंने जो भी प्राप्त किया है अपनी हिम्मत और विश्वास से किया है व्यक्ति शरीर से विकलांग नहीं बल्कि विचारों से विकलांग होता है इसीलिए कभी भी हमें अपनी सोच में गलत भाव नहीं लाना चाहिएl<br/>कार्यक्रम में भोपाल मध्य प्रदेश ब्रह्मा कुमारीज की निर्देशिका आदरणीय अवधेश बहन जी ने आशीर्वचन दिए और कहां हिम्मत से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता हैl अतिथि के रूप में पहुंचे आनंद मंत्रालय के वक्ता अंशुमान जी ने कहा परमात्मा पर विश्वास और आत्मविश्वास ब्रह्माकुमारी संस्था बहुत ही अच्छे ढंग से सिखाती है और शांति का दान करती है इस संस्था से जुड़ना चाहिए अतिथि एडवोकेट आरके जोशी जी ने सभी विकलांग भाई बहनों को अपने जीवन में सदा खुश रहने और आनंद आई जीवन व्यतीत करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा उन जैसा हिम्मतवार कोई नहीं है कार्यक्रम में इस अभियान में चल रहे ब्रह्मा कुमार दीपेंद्र भाई ने सभी का स्वागत किया अभिवादन किया तथा कार्यक्रम में अभियान यात्री रूप में ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन मोनिका बहन भावना बहन किरण बहन शिवानी बहन प्रियांशु भाई जय भाई आशीष भाई सभी उपस्थित थे और सभी ने इस अभियान के दौरान हुए अनुभव को सभी के साथ साझा किया कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार सतनाम भाई ने किया कार्यक्रम के अंत में रिट्रीट सेंटर संचालिका ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी का आभार किया सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display