अध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार

Register for this event
Jun 11 - 11, 2023 05:30 PM To 08:30 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Awareness Session, Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Project
    Prosperous India by Trade & Industry
  • Occasion
    --
  • Venue
    शक्ति सरोवर, कुन्हाड़ी कोटा.
  • Center Phone
    08279216327
  • Center
    KOTA KUNHADI
  • Center Email
    kunhadi.kta@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    अध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार ( Prosperous India by Trade & Industry )
  • Speaker
    बी.के. गीता दीदी (मधुबन कोडिंनेटर BUSINESS विंग),<br/>बी.के. हेमलता दीदी (जोनल कोर्डिनेटर बिज़नेस विंग)<br/>
  • Guests
    व्यापार संघ के महासचिव श्री अशोक जी माहेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सत्यभान सिंह जी, दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री गोविंद राम जी मित्तल, सचिव श्रीअक्षय सिंह जी जीएम प्लाजा के प्रेसिडेंट राकेश जी जैन
  • Beneficieries
    180
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    DATE 11 JUNE 2023 - कोटा शक्ति सरोवर में अध्यात्मिकता द्वारा तनाव मुक्त व्यापार सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गीता दीदी जी संयोजिका मुख्यालय अध्यक्ष जी उद्बोधन राजयोगिनी ब्रह्माकमारी हेमलता दीदी जी जोनल डायरेक्टर इंदौर जोन जोनल कोऑर्डिनेटर इंदौर गेस्ट के नाम कोटा व्यापार संघ के महासचिव श्री अशोक जी माहेश्वरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सत्यभान सिंह जी, दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री गोविंद राम जी मित्तल, सचिव श्रीअक्षय सिंह जी जीएम प्लाजा के प्रेसिडेंट राकेश जी जैन जी आदि , कार्यक्रम के प्रारंभ में बहुत ही सुन्दर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी , कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजवालन कर किया गया l उधोग जगत एवं व्यापार कर रहे भाई/बहिनो को संबोधित करते हुए राजयोगिनी गीता दीदी ने अवगत कराया कि संस्थान से संबधित लाखों भाई/बहिने सफलतापूर्वक इस क्षेत्र मे तनाव रहित होकर काम कर रहे है जिस का कारण है कि उन्होने अपने आपको अन्दर से राजयोग द्वारा मजबूत बनाया है।उन्होंने अपने व्यापार को समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किए। इस लिए उपस्थित समूह को राय दी कि संस्थान से जुड़कर अपने आप को सफल बनाये<br/>इन्दोर जोन की डायरेक्टर राजयोगिनी हेमलता दीदी ने उधोग जगत और व्यापारी वर्ग की समाज को आवश्यकता बताई<br/>अशोक माहेश्वरी एवं पटेल जी ने भी अपने बिचार व्यक्त किए , उधोग जगत एवं व्यापार कर रहे भाई/बहिनो को संबोधित करते हुए राजयोगिनी गीता दीदी ने अवगत कराया कि संस्थान से संबधित लाखों भाई/बहिने सफलतापूर्वक इस क्षेत्र मे तनाव रहित होकर काम कर रहे है जिस का कारण है कि उन्होने अपने आपको अन्दर से राजयोग द्वारा मजबूत बनाया है।उन्होंने अपने व्यापार को समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव किए। इस लिए उपस्थित समूह को राय दी कि संस्थान से जुड़कर अपने आप को सफल बनाये<br/> अशोक माहेश्वरी एवं पटेल जी ने भी अपने बिचार व्यक्त किए<br/>कार्यक्रम की शुरुआत संभाग प्रमुख राजयोगिनी उर्मिला दीदी के स्वागत भाषण से , इन्दोर जोन की डायरेक्टर राजयोगिनी हेमलता दीदी ने उधोग जगत और व्यापारी वर्ग की समाज को <br/>आवश्यकता बताई<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display