EXPERIENCING THE POWER OF SILENCE

Register for this event
Mar 03 - 05, 2023 04:00 AM To 09:30 PM
  • Program Brief
    स्पार्क विंग द्वारा हरियाणा के सोनीपत स्थित सोनीपत रिट्रीट सेंटर पर पावर ऑफ़ साइलेंस नामक तीन दिवसीय रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन 3 से 5 मार्च तक किया गया 3 मार्च की शाम को शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बहनों द्वारा स्पार्क विंग की चेयरपर्सन बीके अम्बिका बहन, नेशनल संयोजक श्रीकांत भाई, मुख्यालय के संयोजक संजय भाई, दिल्ली व् एन.सी.आर. क्षेत्र की संयोजिका बीके सरोज बहन, सोनीपत रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बीके लक्ष्मी बहन, जींद क्षेत्र की प्रभारी बीके विजय बहन, चंडीगढ़ के सेक्टर 15 व् पंचकूला की प्रभारी बीके अनीता बहन, उत्तर प्रदेश की संयोजिका बीके जयश्री बहन का दैवी श्रृंगार करके एवं फूलों के बुके देकर स्वागत व् सम्मान किया गया सभी अतिथिगण ने दीप प्रज्वल्लित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया सभी अतिथिगण ने अपने अपने विचार रखे एवं स्पार्क द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी बीके सरोज बहन ने मैजिक ऑफ़ साइलेंस पावर विषय पर सम्बोधन द्वारा सभी को साइलेंस पावर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया मंच संचालन बीके अनीता बहन ने किया इसमें आसपास के राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से 200 लोगों ने शिरकत की<br/>4 मार्च को डीआरडीओ में एसोसिएट डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्रा ने बैठ कर मैडिटेशन करने के पीछे का विज्ञान विषय पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पेश की उनोहने दुनिया भर में स्पार्क विंग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर मैडिटेशन पर हो रही रिसर्च के बारे में बताया उनोहने बताया कि आधुनिक मेडिकल उपकरण व् यंत्रों के प्रयोग से यह बात साबित हो गई है कि मैडिटेशन करने वाले व्यक्ति के दिमाग व् शरीर के विभिन्न अंगों की सरंचना में, उसकी कार्य क्षमता व स्वास्थ्य में कईं पॉजिटिव चौंकाने वाले बदलाव पाए गए हैं बीके संजय भाई ने एकाग्रता द्वारा पावर ऑफ़ साइलेंस विषय पर सम्बोधित करते हुए उपस्थित भाई बहनों को एकाग्रता व् साइलेंस के महत्त्व पर प्रकाश डाला बीके श्रीकांत भाई ने डिब्बी मणि नामक क्रिएटिव मैडिटेशन के अभ्यास द्वारा आत्मिक स्थिति बढ़ाने पर जोर दिया और स्पार्क विंग की स्थापना से आजतक की यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों व् उपलब्धियों पर प्रकाश डाला विंग की फेकल्टी टीचर बीके एकता बहन ने इंडियन स्पाइनल कोर्ड इंजरीज सेंटर, दिल्ली में मैडिटेशन से रीढ़ की हड्डी की बीमारियां ठीक करने के अपने अनुभव साँझा किये बीके अम्बिका बहन ने साइलेंस की शक्ति से सर्व सिद्धियों को प्राप्त करने की विधि को विस्तार से बताया <br/>बाबा की झोंपड़ी में योग लगाने का विशेष आकर्षण -- सोनीपत रिट्रीट सेंटर में बाबा की 8-8 झोंपड़ी एकसाथ बनाई गई हैं जिसमें अकेले बैठकर योग लगाने की विशेष व्यवस्था है बाबा की झोंपड़ी में योग लगाकर मेहमान ख़ुशी से भरपूर हो गए पांडव भवन की बाबा की झोंपड़ी जैसा अनुभव करके भाई बहनें बाबा के प्यार से भरपूर हो गए <br/> 5 मार्च को सुबह के सेशन में होली त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया बहनों द्वारा शिव परमात्मा की याद में नृत्य करने से वातावरण शिवमय बन गया बहनों द्वारा सभी उपस्थित लोगों के उप्पर फूलों से वर्षा करके होली त्यौहार की खुशियां मनाई गई बीके अनीता बहन ने शंकर समान तपस्वी मूर्त बनने के पुरुषार्थ बारे विस्तार से बताया एवं इस विषय पर योग करवाया बीके लक्ष्मी बहन ने शांति की शक्ति की सूक्षम लीलाएं विषय पर सम्बोधित किया एवं सभी को शांति की शक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया बीके अम्बिका बहन ने पवित्रता की गुह्यता विषय पर अपने अनुभव शेयर करते हुए सभी को विकारों को पहचान कर उन्हें जड़ से ख़त्म करके सम्पूर्ण पवित्र बनने की युक्तियाँ बताई एवं भाई बहनों को जल्द सम्पूर्ण पवित्र बनने के लिए प्रेरित किया अंत में सभी उपस्थित भाई बहनों व् मेहमानों ने रिट्रीट के अपने अनुभव साँझा किये
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display