मूलनिष्ट समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई

Register for this event
Feb 16 - 16, 2024 11:00 AM To 02:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Anniversary / Smriti Diwas
  • Occasion
    Shiv Jayanti
  • Venue
    किशनगढ़
  • Center Phone
    08839073993
  • Center
    BIJAWAR
  • Center Email
    bijawar@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    मूलनिष्ट समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई ( General )
  • Speaker
    के प्रीति बहन / बीके रचना बहन/बी के छत्रसाल भाई/कैलाश भाई
  • Guests
    मुख्य अतिथि टीआई साहब पुलिस थाना किशनगढ़ भ्राता राजेश तिवारी एवं स्टाफ की मौजूदगी गरिमापूर्ण रही, साथ में गोपाल मंडल पुजारी श्री कुंज बिहारी कोड़ेरिया (गरु महाराज), पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कोड़ेरिया, चित्रांश स्कूल प्राचार्य भ्राता धीरज खरे, धनुषधारी मंदिर पुजारी रुद्र प्रताप चंदपुरिया, सचिव पूरन लाल प्रजापति सहित किशनगढ़ के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।
  • Beneficieries
    325
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा किशनगढ़ में दिव्य नजारा देखने को मिला, जहां पर श्री सीताराम की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही।<br/>इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीआई साहब पुलिस थाना किशनगढ़ भ्राता राजेश तिवारी एवं स्टाफ की मौजूदगी गरिमापूर्ण रही, साथ में गोपाल मंडल पुजारी श्री कुंज बिहारी कोड़ेरिया (गरु महाराज), पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कोड़ेरिया, चित्रांश स्कूल प्राचार्य भ्राता धीरज खरे, धनुषधारी मंदिर पुजारी रुद्र प्रताप चंदपुरिया, सचिव पूरन लाल प्रजापति सहित किशनगढ़ के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।<br/>किशनगढ़ थाना टीआई साहब राजेश तिवारी जी ने सभी से कहा कि यदि हमें छोटी-छोटी लड़ाइयों को खत्म करना है तो आध्यात्मिक ज्ञान को आत्म साथ करना जरूरी है।<br/>मंच पर विराजमान सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रभु प्रसाद दिया गया।<br/>ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने अपने उद्बोधन में महाशिवरात्रि का रहस्य बताते हुए कहां की शिव कलयुग के अंत में आकर अज्ञान नींद से जगा कर ज्ञान के सवेरे में ले चलते है, शिव पर अक, धतूरा अर्पण करने का वास्तविक अर्थ बुराइयों को अर्पण करना है, एवं घोर कलयुग की निशानियां भी बतलाई।<br/>बाल कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से सभी को व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया।<br/> सभी किशनगढ़ वासियों ने मिलकर शिवध्वज फहराया और अंत में शिव आरती कर प्रसाद प्राप्त कर प्रोग्राम का समापन किया गया
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    किशनगढ़ थाना टीआई साहब राजेश तिवारी जी ने सभी से कहा कि यदि हमें छोटी-छोटी लड़ाइयों को खत्म करना है तो आध्यात्मिक ज्ञान को आत्म साथ करना जरूरी है
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display