स्वर्णिम भारत के लिए न्यायविदो की भूमिका

Register for this event
Sep 15 - 15, 2022 05:00 PM To 08:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( JURISTS WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    जीवाजी गंज मुरैना सेंटर
  • Center Phone
    09425109466
  • Center Email
    morena@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    स्वर्णिम भारत के लिए न्यायविदो की भूमिका ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के रेखा बहन जी, बी.के आदर्श बहन जी, बी.के तारा बहन जी, प्रमोद गुप्ता
  • Guests
    शारदा सोलंकी - मेयर, प्रमोद गुप्ता - इनकम टैक्स एडवोकेट, विजय सिंह सिकरवार - एडवोकेट, डॉ. आर. सी. बंदिल
  • Beneficieries
    250
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए न्यायविदो की भूमिका ब्रह्माकुमारीज<br/><br/> आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीवाजी गंज मुरैना मैं सम्मेलन रखा गया इस सम्मेलन में लगभग 35 न्याय विद तथा 25 पत्रकार 15 चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति लगभग 400 लोगों ने भाग लिया, ब्रम्हाकुमारी रेखा बहन जी, डॉ आर. सी. बांदेल, ब्रम्हाकुमारी आदर्श बहन जी, ब्रम्हाकुमारी तारा बहन जी, शारदा सोलंकी मैयर, एडवोकेट इनकम टैक्स प्रमोद गुप्ता, एडवोकेट विजय सिंह सिकरवार सभी अतिथियों को मंचासीन किया गया l उनके स्वागत मे स्वागत डांस किया गया एवं चंदन टीका एवं बैच लगाकर पुष्प हारों द्वारा स्वागत किया गया l ब्रम्हाकुमारी तारा बहन जी ने शब्दो द्वारा स्वागत एवं परमपिता परमात्मा का ईश्वरीय संदेश दिया l स्वागत उपरांत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी द्वारा आज के समय में वकीलों की भूमिका पर संदेश दिया कि पुण्य करने के लिए कोई धन की जरूरत नहीं पड़ती सिर्फ हमारा पॉजिटिव जो सोच होता है l और अगर हमारा सोचने का जो तरीका है हमारे अंदर की जो भावना है वह नेगेटिव होती हैं तो उससे हमारे पाप का खाता बनता है l इसलिए हमको इस बात का बहुत अभ्यास करना चाहिए l ध्यान देना चाहिए कि हम चाहे अपने प्रति चाहे दूसरों के प्रति अशुभ ना सोचे इसके लिए हमें मेडिटेशन करना बहुत आवश्यक है l यहां पर आधे घंटे का मेडिटेशन सिखाया जाता है आप समय निकाल कर के यहां आइए और मेडिटेशन का अभ्यास कीजिए l तत्पश्चात पूर्व सी एम एच ओ डॉ. आर. सी. बंदिल ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस प्रकार के सम्मेलन क्यों किए जाते हैं उसका एक कारण है इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसको कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महा जनवरी में माउंट आबू से उद्घाटन कर एक संस्था ब्रम्हाकुमारी को ही अपने प्रशासनिक कार्यक्रमों के साथ जोड़ते हुए बताया कि हमारे हम जनता के हित के जो कार्यक्रम है प्रशासन तो चला ही रहा है अगर इस संस्था इनके साथ जुड़ जाएगी तो कार्यक्रम सफलता अधिक रहेगी l तो अभी इस तरह के सम्मेलन तथा मिलते-जुलते अनेक कार्यक्रम कर जैसे कि सांस्कृतिक मंत्रालय के कई कार्यक्रम हम कर चुके हैं और भविष्य में भी करेंगे l अभी हम लोगों ने पौधरोपण का कार्य किया जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्था ने 4000000 पौधे लगाने का संकल्प लिया था पूरे देश में l मुरैना केंद्र द्वारा लगभग 21600 पौधे रोपित किए जा चुके हैं l इस प्रकार के कार्यक्रम साल भर चलते रहेंगे तभी भारत स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर होगा l उपरांत मेयर श्रीमती शारदा सोलंकी ने अपने वाचन में बताया कि संस्था द्वारा जब भी कोई कार्य की जरूरत होगी वह तैयार है और ओम शांति करके अपना उद्बोधन समाप्त किया l पूरे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एडवोकेट विजय सिंह सिकरवार ने किया कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारी हुई बी.के आदर्श बहन जी जो कि भोपाल जोन की न्याय प्रणाली की कोऑर्डिनेटर है उनका संस्था ने रीति अनुसार मुरैना संस्था की बहनों ने चुनरी माला एवं ताजपोशी पहनाकर सम्मान किया l उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आजकल की न्याय प्रणाली बहुत लंबी हो गई है एवं लोगों के कर्मों पर आधारित है कर्म शास्त्र अनुसार सत्कर्म भी होता है विकर्म भी होता है अकर्म भी होता है और श्रेष्ठ कर्मों के ऊपर जोर दीया l अंत में बी.के रेखा बहन जी द्वारा सम्मेलन में पधारे हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों को वकीलों को पत्रकारों को चिकित्सकों को ब्रह्मा भोजन के लिए आमंत्रित किया और कार्यक्रम का समापन हुआ l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display