सुरक्षित भारत -सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल रैली

Register for this event
May 01 - 01, 2022 09:00 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Grampanchayat Janavali, Kankavali
  • Center Phone
    9421147797
  • Center
    KANKAVLI
  • Center Email
    kankavali@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सुरक्षित भारत -सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल रैली ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Rajayogini BK Shobha
  • Guests
    Mr. Vijay Gaokar (Media Representative, DD News, Mumbai Doordarshan Kendra, Sindhudurg ), Mr. Ramesh Pawar (Tahsildar, Kankavali), Dr. Vidyadhar Tayshete (Surgeon, Sanjeevani Hospital, Kankavali), Smt. Vaishali Rajmane (Divisional Officer, Kankavali), Mr. Nandkishor Kale (Assistant Regional Transport Officer, Sindhudurg District)
  • Beneficieries
    1500
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आज़ादी का अमृतमहोत्सव और १ मई महाराष्ट्र दिन अर्थात महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस मनाते हुए ब्रह्माकुमारीज़, ट्रांसपोर्ट & ट्रेवल विंग के द्वारा सुरक्षित भारत -सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल रैली का आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ कणकवली सेवाकेंद्र द्वारा किया गया। सडक सुरक्षा नियमो का पालन करने की प्रेरणा देने हेतु और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जनजागृती के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था । जनावली ग्रामपंचायत के प्रांगण से इस रैली का शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर सिंधुदुर्ग जिला सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भ्राता नंदकिशोर काले जी ने फ्लैग ऑफ किया साथ में ब्रह्माकुमारीज़ के गोवा राज्य और सिंधुदुर्ग जिले के संचालिका आदरणीय बीके शोभा दीदीजी, जानवली ग्राम पंचायत के सरपंच शुभदा राव राणे, कणकवली तालुका प्रवासी संघटना और आम्ही कणकवलिकर ग्रुप के अशोक करंबेलकर, अन्य सदस्य तथा कणकवली व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक बेलवलकर, ग्रामस्थ और बी के भाई बहन भी उपस्थित थे। <br/>भ्राता नंदकिशोर काले जी ने सभी को ट्राफ्फिक नियमों का पालन करने और स्वयं एवं दूसरों का जीवन सुरक्षित रखने का सन्देश दिया और आवाहन भी किया । बी के शोभा दीदीजी ने सबको गाड़ी चलते हुए ट्राफ्फिक नियमों का पालन करते हुए हम राजयोग मैडिटेशन को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर कैसे सुरक्षित यात्रा कर सकते है ये स्पष्ट किय। । <br/>रैली ने १० की मि का रास्ता तय कर सबको सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने का आवाहन किया। शहर के मुख्य पटवर्धन चौक में कणकवली नगरपंचायत के नगराध्यक्ष समीर नलावडे जी ने रैली का स्वागत किया तथा ब्रह्माकुमारीज के कार्य की सराहना किया । ऐसे सामाजिक उपक्रमोंके लिए कणकवली नगरपंचायत का सदैव सहयोग रहेगा यह भावना व्यक्त की और रैली को शुभकामनाये दी। <br/>रैली के आगमन पर शहर में मुख्य स्थानों पर नागरिको ने स्वागत किया। <br/>सुरक्षित भारत -सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली - समापन कार्यक्रम :-<br/>इस रैली के समापन कार्यक्रम में कणकवली के प्रांताधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी बहन वैशाली राजमाने, कणकवली के तहसीलदार भ्राता रमेश पवार , शल्यचिकित्सक डॉ विद्याधर तायशेटे, डॉ सुहास पावस्कर, अशोक करंबेलकर -जेष्ठ पत्रकार, मुंबई दूरदर्शन केंद्र के जिल्हा प्रतिनिधि विजय गावकर उपस्थित थे। बहन वैशाली राजमाने जी ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की ट्रैफिक नियमों से स्कूलों में बच्चों को शुरू से अवगत कराया जाये तो भविष्य में यही बच्चे जिम्मेवारी से नियमों का पालन करेंगे । आदरणीय बी के राजयोगिनी शोभा दीदी जी ने इस रैली का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए विद्यालय के गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया । कार्यक्रम के अंत में रैली के सभी सहभागी भाई बहनों को प्रमाणपत्र दिया गया। <br/><br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display