मेरा देश मेरी शान-साइकिल यात्रा

Register for this event
Jun 05 - 05, 2022 07:00 AM To 08:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Rally, Environment Related
  • Project
    Mera Desh Meri Shaan
  • Occasion
    --
  • Venue
    मालनपुर
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    मेरा देश मेरी शान-साइकिल यात्रा ( Mera Desh Meri Shaan )
  • Speaker
    --
  • Guests
    श्री रामनारायण हिंडोलिया (जिला पंचायत अध्यक्ष जिला मंत्री ), भ्राता अनिल गुप्ता जी (एमजी इंडस्ट्रीज हेड)
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, ग्वालियर की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 जून `` विश्व पर्यावरण दिवस `` के अवसर पर मेरा देश मेरी शान अनदेखा भारत साइकिल यात्रा का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी के शिपिंग एवियशन एवं टूरिजम प्रभाग द्वारा आयोजित किया गया। इस साइकिल यात्रा का शुभारंभ ग्वालियर महाराजपुर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर से करते हुए खड़े हनुमान जी के मंदिर मालनपुर तक जाकर समापन किया गया l <br/>कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भोपाल जोन प्रभारी आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी जी ने साइकिल यात्रा तथा अनदेखा भारत के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि इस साइकिल यात्रा को आरंभ करने का उद्देश्य है, भारत की प्राचीन ऐतिहासिक स्थानों के बारे में सभी को अवगत कराना। साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होता है एवं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। गाड़ियों के धुए से जो पर्यावरण दूषित होता है; साइकिल चलाकर हम बचा सकते हैं। इसीलिए, आज विश्व पर्यावरण दिवस पर साइकिल चलाकर हम सबको यही संदेश देना चाहते हैं साइकिल चलाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।<br/>विशिष्ट अतिथि भ्राता अनिल गुप्ता जी एमडी इंडस्ट्रीज यूनिट हेड जी ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा किस संस्था के द्वारा की जाने वाला अनदेखा भारत साइकिल यात्रा का कार्यक्रम भारत की प्राचीन संस्कृति को दर्शाता है। ब्रह्माकुमारी संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है और हम इसके साथ सदा है हम भी कोशिश करेंगे और इस यात्रा में हम अपनी भागीदारी रखेंगे।<br/> विशिष्ट अतिथि भ्राता वीके सिंह जी ने अपने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा रैली निकालने का विचार बहुत ही सराहनीय है साइकिल से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है तथा हम बीमारियों से बचे रहते हैं इसलिए जितना हो सके हमें यात्रा साइकिल से ही करनी चाहिए। <br/> इस यात्रा के अंतर्गत मेरा देश मेरी शान मातृभूमि के लिए प्रतिज्ञा पत्र भी भरवाए गए. इसके बाद सभी आगंतुक अतिथियों को प्रसाद साहित्य सौगात वितरण किया गया तथा. इसके बाद साइकिल यात्रियों को भी प्रसाद वितरण किया गया। ऐसी साइकिल रैली के अंतर्गत आगंतुक अतिथियों का स्वागत टोपी, वेज, बेल्ट, तिलक लगाकर किया गया। साइकिल यात्री ब्रह्माकुमार पन्नालाल, महेश, कंचन, सतनाम, रजत, शिवम, जय, रेखा आदि उपस्थित रहे। <br/>गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर संचालिका ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी का धन्यवाद किया एवं सभी से स्वच्छता और वृक्षारोपण हेतु प्रतिज्ञा कराई ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता श्री रामनारायण हिंडोलिया जिला पंचायत अध्यक्ष जिला मंत्री , भ्राता अनिल गुप्ता जी एमजी इंडस्ट्रीज हेड, सुनील मिश्रा, बीके सिंह जी एवं ललित शर्मा जी विभाग अध्यक्ष मालनपुर, तथा राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी जी भोपाल जोन प्रभारी की अध्यक्षता में इस साइकिल यात्रा का उद्घाटन सभी अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भ्राता श्री रामनारायण हिंडोलिया जी जिला पंचायत अध्यक्ष जिला मंत्री ने अनदेखा भारत साइकिल रैली एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा की साइकिल से यात्रा करना हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। मेरा देश मेरी शान पर आधारित अनदेखा भारत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा भारत पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय है; जहां पर दूर विदेशों से लोग यहां के सौंदर्य के दर्शन करने आते हैं; धार्मिक स्थल हमारे भारत देश की शान है ऐसे भारत पर हमें गर्व है जहां पर भारतवासी अपने रीति रिवाज परंपराएं अलग-अलग होते हुए भी भारत के नागरिक के रूप में जाने जाते हैं।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display