Stress Free Happy Life...

Register for this event
Dec 16 - 16, 2023 11:00 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Awareness Session, Training
  • Project
    Life Skill Education Camp (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris , "Pavan Dham" Near Kendriya Vidyalaya, Neemuch
  • Center Phone
    09424033402
  • Center Email
    neemuch@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Stress Free Happy Life... ( Life Skill Education Camp (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    डॉ. ई.वी.स्वामीनाथन भाई, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, बी.के.श्रुति बहन
  • Guests
    डॉ. ई.वी.स्वामीनाथन, , एडीशनल एस.पी. श्री नवलसिंह सिसोदिया, शहर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, रिजर्व इंस्पेक्टर श्री विक्रम सिंह, सिटी थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर आदि
  • Beneficieries
    165
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    केवल 10 मिनिट का सुबह शाम मेडिटेशन भी मन को संतुलित रखता है.. - डॉ. स्वामीनाथन<br/>नीमच पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों के लिए ‘स्ट्रेस फ्री.. हैप्‍पी लाईफ..’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ<br/><br/>नीमच : सभी पुलिस वालों के चेहरे खिले खिले थे.. हाल खुशहाल दिखाई दे रहे थे.. ऐसा लग रहा था मानो तनाव तो इनके पास फटक भी नही सकता.. यह दृश्य ब्रह्माकुमारी संस्थान के विशाल सद्‌भावना सभागार में पुलिस विभाग के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘तनाव मुक्त खुशहाल जीवन’ के दौरान देखा गया । जबकि यही पुलिस विभाग के कर्मचारी जिनकी कोई दिनचर्या और टाईम टेबल कभी नियमित हो ही नहीं पाता है.. कब कहाँ, कैसे और किस ड्‌यूटी पर जाना पड़ता है.. न भोजन का पता.. न सोने के ठिकाना.. साथ ही पारिवारिक सामंजस्य तो ये कर्मचारी रख ही नहीं पाते हैं, ऐसी विषम परिस्थितियों में नीमच जिला पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों से प्रात: कालीन सत्र में लगभग ढाई घण्टे का एक तनाव मुक्ति सेमिनार का आयोजन रखा गया । यह सौभाग्यशाली अवसर था कि विश्‍व विख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ प्रेरक वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) ई.वी.स्वामीनाथन नें पूरे मनोयोग से इस कार्यक्रम का संचालन कर अनेकानेक तनाव मुक्ति के व्यवहारिक और सरल टिप्‍स बताए गए.. आपने खास जोर देकर कहा कि एक बार यदि 1 घण्टा प्रतिदिन निर्धारित कर केवल पांच दिन भी यदि राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी बहनों से प्राप्‍त कर लिया जाए तो हमेशा-हमेशा के लिए जीवन तनाव मुक्त और खुशहाल बनाया जा सकता है, जो कि पुलिस विभाग के लिए तो अत्यधिक आवश्यक है । प्रोफेसर स्वामीनाथन ने सभी से आग्रहपूर्वक कहा कि सुबह उठते ही यदि दस मिनिट और रात्रि को सोते समय यदि दस मिनिट यदि राजयोग ध्यान का अभ्‍यास कर लिया जाए तो सारी नकारात्मकता दूर करके मन को शांत एवं संतुलित बनाया जा सकता है । <br/> कार्यक्रम के संयोजक बी.के.सुरेन्द्र भाई ने कहा कि अशांत और तनावयुक्त मन से अनेकानेक मनोरोग उत्पन्‍न होने लगते हैं जबकि शांत चित्त और एकाग्र मन अनेक बिमारियों को ठीक भी कर सकता है । कार्यक्रम के मध्य में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी द्वारा रनिंग कॉमेन्ट्री के माध्यम से शक्तिशाली विचारों को देकर सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गहन शांति की सुखद अनुभूति कराई गई । <br/> कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. ई.वी.स्वामीनाथन, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र भाई, बी.के.महानन्दा बहन, एडीशनल एस.पी. श्री नवलसिंह सिसोदिया, शहर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, रिजर्व इंस्पेक्टर श्री विक्रम सिंह, सिटी थाना प्रभारी श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, सूबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर आदि ने विश्‍व शांति की कामना से दीप प्रज्‍जवलित किये एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री सिसोदिया ने मुख्य वक्ता डॉ. स्वामीनाथन को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग की और से ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रति बहुत आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन बी.के.श्रुति बहन ने किया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display