अलौकिक दिव्य होली मिलन समारोह

Register for this event
Mar 18 - 18, 2025 04:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SpARC WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Occasion
    Holi
  • Venue
    Ashriwad Bhawan, Shiv City Colony, Gulganj Road, Near Post Office, Ward No.: 2, Bijawar, 471405
  • Center Phone
    08839073993
  • Center
    BIJAWAR
  • Center Email
    bijawar@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    अलौकिक दिव्य होली मिलन समारोह ( General )
  • Speaker
    बीके प्रीति बहन
  • Guests
    प्रोग्राम में पत्रकार बंधु में विमल खरे, अध्यापिका रजनी संसिया, अध्यापक सेवाराम यादव उपस्थित रहे।
  • Beneficieries
    120
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    अलौकिक दिव्य होली मिलन<br/> समारोह<br/><br/>छतरपुर (बिजावर)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आर्शीवाद भवन में अलौकिक होली मिलन का समारोह हुआ संपन्न।<br/>जिसमें भाई-बहनों पर बीके साधना बहन, बीके काजल बहन ने फूल बरसा कर होली पर्व को बिजावर क्षेत्र संचालिका बीके प्रीति बहन ने सभी को होली की बधाई देते हुए होली पर्व का अलौकिक संबंध समझाते हुए कहा कि हम सब आत्माएं, परमात्मा की संतान होने के कारण सभी पर एक परमात्मा के दिव्य गुणों का रंग लगा होना चाहिए, परंतु वर्तमान में परमात्म संग के रंग से दूर करने के लिए अनेक प्रलोभन माया दिखती है जिस प्रलोभन में फंसकर हम आत्माएं स्वयं को दुखी और अशांत पाते है। इस दुखी और अशांत वातावरण से निकलने के लिए हमें सच्चे और पक्के परमात्म रंग से स्वयं को रंग कर सच्ची होली मनानी होगी। <br/>प्रोग्राम में पत्रकार बंधु में विमल खरे, अध्यापिका रजनी संसिया, अध्यापक सेवाराम यादव उपस्थित रहे।अलौकिक और दिव्य वातावरण में परिवर्तित कर दिया<br/>बीके रचना दीदी ने सभी भाई, बहनों को म्यूजिकल एक्सरसाइज करवाई वा परमात्म संग की होली सभी के साथ मनाई। आए हुए सभी भाई बहनों से रचना दीदी ने ईर्ष्या, द्वेष, नफरत ,बदले की भावना जैसी बुराइयों को इस होली पर जलने की प्रतिज्ञा करवाई।<br/>होली के सुंदर गीतों पर बीके अवधेश भाई वा प्रिंस भाई ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को उमंग उत्साह से भरपूर किया।<br/>होली के गीतों पर सभी ने झूम कर एक दूसरे का खूब उमंग, उत्साह बढ़ाया। <br/>कार्यक्रम की अंतिम बेला में ब्रह्मकुमारी बहनों ने अबीर का सतरंगी तिलक लगाकर वा प्रभु प्रसाद देकर प्रोग्राम को संपन्न किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    अतिथियों ने बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display