परिवार स्वास्थ्य और समाज का सुरक्षा कवच रक्षाबंधन

Register for this event
Aug 20 - 20, 2023 10:00 AM To 12:46 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( ADMINISTRATORS SERVICES WING, SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Occasion
    --
  • Venue
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खजुराहो
  • Center Phone
    09425834268
  • Center
    KHAJURAHO
  • Center Email
    khajuraho@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    परिवार स्वास्थ्य और समाज का सुरक्षा कवच रक्षाबंधन ( General )
  • Speaker
    BK Shailja
  • Guests
    कार्यक्रम में सीआईएसफ डायरेक्टर बहन उर्वशी जी , नगर परिषद खजुराहो सीएमओ भ्राता बसंत चतुर्वेदी जी , विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राजकुमार गंगेले जी, इंडिया होटल मिश्रा जी आध्यात्मिक आश्रम योग गुरु, डॉ राजेश शर्मा जी , ऑल सेंट स्कूल के डायरेक्टर साहब ,होटल एसोसिएशन से अविनाश तिवारी जी , अधिमान्य पत्रकार सुनील पांडे जी, खजुराहो पत्रकार संगठन के अध्यक्ष गौरव रिछारिया जी, रेडिसन होटल का स्टाफ, बजरंग दल जिला सहसंयोजक आशीष गुप्ता जी , पत्रकार बंधु
  • Beneficieries
    88
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    *परिवार स्वास्थ्य और समाज का सुरक्षा कवच रक्षाबंधन---------- ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी, छतरपुर* <br/><br/> प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खजुराहो द्वारा -- परिवार ,स्वास्थ्य और समाज का सुरक्षा कवच रक्षाबंधन विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।<br/><br/> कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति से किया गया, तत्पश्चात खजुराहो सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किया ,स्वागत की श्रृंखला में कुमारी रोशनी ने नृत्य के द्वारा स्वागत किया । इसी तारतम में दीप प्रज्वल कर सभी ने अपने-अपने मन को रोशन करके परमात्मा का आवाहन किया गया।<br/><br/> कार्यक्रम में मुख्य रूप से छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी आदरणीय ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया और कहा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हम सबको परिवार ,समाज, स्वास्थ्य ,मातृभूमि एवं प्रकृति की भी रक्षा करनी है , तथा हर एक बात को सकारात्मक दिशा देनी है जिससे हमारे चारों तरफ का वातावरण सकारात्मक हो क्योंकि हमारे विचारों का प्रभाव हमारे परिवार, समाज ,स्वस्थ एवं प्रकृति पर भी पड़ता है इसकी रक्षा के लिए हमें अपने मन को सुरक्षित अर्थात सुंदर विचारों से सुशोभित करना है तभी हमारा यह रक्षाबंधन सार्थक होगा।<br/><br/><br/><br/> कार्यक्रम में सीआईएसफ डायरेक्टर बहन उर्वशी जी ,नगर परिषद खजुराहो सीएमओ भ्राता बसंत चतुर्वेदी जी ,विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक राजकुमार गंगेले जी, इंडिया होटल मिश्रा जी आध्यात्मिक आश्रम योग गुरु, डॉ राजेश शर्मा जी , ऑल सेंट स्कूल के डायरेक्टर साहब ,होटल एसोसिएशन से अविनाश तिवारी जी ,अधिमान्य पत्रकार सुनील पांडे जी, खजुराहो पत्रकार संगठन के अध्यक्ष गौरव रिछारिया जी, रेडिसन होटल का स्टाफ, बजरंग दल जिला सहसंयोजक आशीष गुप्ता जी ,पत्रकार बंधु एवं सभी गणमान्य नागरिकों को ईश्वरीय रक्षा सूत्र बांधकर ब्लेसिंग कार्ड भी दिया गया।<br/><br/>ब्रह्माकुमारी कल्पना दीदी ने मंच का कुशल संचालन भी किया।<br/><br/>अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं सौगात भी प्रदान की गई
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display