स्वदेशी मेला मेरा बिलासपुर दुर्घटना रहित बिलासपुर एवं मेरा बिलासपुर व्यसन मुक्त बिलासपुर

Register for this event
Nov 09 - 15, 2022 03:00 PM To 10:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SOCIAL SERVICES WING, MEDICAL WING, TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session, Exhibition
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    साइंस कॉलेज मैदान, बिलासपुर.
  • Center Phone
    09827956485
  • Subject/Topic/Theme
    स्वदेशी मेला मेरा बिलासपुर दुर्घटना रहित बिलासपुर एवं मेरा बिलासपुर व्यसन मुक्त बिलासपुर ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के स्वाति दीदी,(राजयोग भवन बिलासपुर संचालिका )<br/>पुरूषोत्तम तेली जी (केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री ), <br/>अरुण साहू जी (बिलासपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष), <br/> रतन लाल डांगी जी (आई जी बिलासपुर रेंज)<br/>लखनलाल साहू जी (पूर्व बिलासपुर सांसद ), <br/>रजनीश जी (बेलतरा विधायक).<br/>कृष्णमूर्ति बांधी जी ( मस्तुरी विधायक)
  • Guests
    भ्राता अरुण साहू जी ( बिलासपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष), भ्राता लखनलाल साहू जी (पूर्व बिलासपुर सांसद), भ्राता रतन लाल डांगी जी (आई जी बिलासपुर रेंज), भ्राता कृष्णमूर्ति बांधी जी (मस्तुरी विधायक ), भ्राता रजनीश जी (बेलतरा विधायक)
  • Beneficieries
    35000
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    09 से 15 नवंबर 2022 तक साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी मेला, आत्मनिर्भरता की एक झलक में ब्रह्माकुमारीज. बिलासपुर द्वारा लगाई गई मेरा बिलासपुर दुर्घटना रहित बिलासपुर एवं मेरा बिलासपुर व्यसन मुक्त बिलासपुर चित्र प्रदर्शनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा - सड़क सुरक्षा एवं व्यसन से होने वाले नुकसान के प्रति जागृति, अपने परिवार, समाज और सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेवारी का बोध कराना, आध्यात्मिकता द्वारा मूल्यनिष्ठ जीवन बनाना है। विशेष युवाओं को व्यसनों से मुक्ति के लिए जागरूक करना, साथ-साथ सभी को नियम पालन करने की प्रेरणा देना, रफ्तार-सुरक्षा-आध्यात्मिकता का सम्बन्ध समझाना है। आयोजित स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में पधारे केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री भ्राता पुरूषोत्तम तेली जी ने स्वदेशी मेला में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लगाया गया रोड सुरक्षा एवं व्यसन मुक्ति स्टाल का फीता काट कर शुभारंभ किया तथा राजयोग भवन संचालिका बी.के स्वाति दीदी जी ने उनको सौगात भेंट की। बिलासपुर सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय भ्राता अरुण साहू जी, पूर्व बिलासपुर सांसद भ्राता लखनलाल साहू जी, आई जी बिलासपुर रेंज भ्राता रतन लाल डांगी जी, मस्तुरी विधायक भ्राता कृष्णमूर्ति बांधी जी, बेलतरा विधायक भ्राता रजनीश जी,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम जी, रेल्वे जोन के वरिष्ठ अधिकारी नवीन कुमार, भारतीय जनता पार्टी सगठन मंत्री पवन साय जी, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं विनायक नेत्रालय के संचालक डॉ ललित मखीजा जी, ने टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन बिलासपुर द्वारा आयोजित ब्रह्माकुमारीज़ स्टॉल का अवलोकन किया। सात दिवसीय मेला में ब्रह्माकुमारीज. बिलासपुर द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का लगभग 35000 लोगो ने अवलोकन किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री भ्राता पुरुषोत्तम तेली जी ने ब्रह्माकुमारीज के कार्यों की सराहना करते हुए शुभ भावना दी और कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की आदत चिंता का विषय है। अब इसके प्रति सभी को जागरूक करना बहुत आवश्यक है। व्यसनों की मुक्ति के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारीज यह कार्य बहुत अच्छी तरीके से कर रही हैं।
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    254

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display