सम्मान समारोह

Register for this event
May 19 - 19, 2022 07:00 PM To 09:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING )
  • Category
    Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    शांतिवन कन्नमवार नगर विक्रोली मुंबई
  • Center Phone
    9869131644
  • Center Email
    vikhroli.mum@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सम्मान समारोह ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी के निलिमा
  • Guests
    श्री. नितिन नार्वेकर, विक्रोलियन स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट कोच, श्री. रोहन गमरे, विक्रोलियन स्पोर्टस क्लब में क्रिकेट कोच, श्री. करुणा कोटियन, विक्रोलियन स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट कोच, श्री. रघुनाथ काळे, टेबल टेनिस चैंपियन, वैदिक मैथमेटिक्स के शिक्षक, श्री. हेमंत पावळकर, गोंडस मित्र मंडल के IPL (Indian premiere league)के सदस्य, श्री. मायेकर, विक्रोलीचा राजा गणेश उत्सव समिति के सदस्य.
  • Beneficieries
    88
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर इस अभियान एवं परम आदरणीय नलिनी दीदी जी के 80 वे वर्ष गांठ के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी विक्रोली शांतिवन में विक्रोली रत्न पुरस्कार समारोह सदगुरुवार दिनांक 19 मई शाम 7 बजे मनाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से हर सद्गुरूवार विक्रोली के हर क्षेत्र से जुड़े विशेष विभूतियां जिन्होंने कोई उपलब्धि प्राप्त की हो अथवा जिन्होंने समाज के प्रति सेवा देना अपना कर्तव्य समझ निस्वार्थ भाव से अथक होकर सेवा दी हो ऐसे विशेष महानुभावों को आमन्त्रित कर उनका सम्मान ब्रह्माकुमारियों द्वारा विक्रोली रत्न पुरस्कार देकर किया जाता है।<br/>इन्ही विशेष विभूतियों को सम्मानित करने हेतु जो ट्रॉफी बनाई गई है वह आने वाली स्वर्णिम दुनियां की स्मृति में बनाई गई है जहां भारत सुखी, समृद्ध, स्वस्थ होगा और धरती सुजलाम सुफलाम होगी। ट्रॉफी पर श्रीकृष्ण का चित्र भी स्वर्णिम दुनिया की स्मृति दिलाता रहे इसी उद्देश से विशेष रूप से बनाया गया। <br/><br/>आमंत्रण पर उपस्थित मेहमान थे<br/>1. सम्माननीय नितिन नार्वेकर जी जो विक्रोलियन स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट कोच है।<br/>2. सम्माननीय रोहन गमरे जी जो विक्रोलियन स्पोर्टस क्लब में क्रिकेट कोच है<br/>3. सम्माननीय करुणा कोटियन जी जो विक्रोलियन स्पोर्ट्स क्लब में क्रिकेट कोच है<br/>4.सम्माननीय रघुनाथ काळे जी जो टेबल टेनिस चैंपियन है साथ ही आप वैदिक मैथमेटिक्स के शिक्षक भी है<br/>5. सम्माननीय हेमंत पावळकर जी गोंडस मित्र मंडल के IPL (Indian premiere league) के सदस्य है।<br/>6. सम्माननीय मायेकर जी विक्रोलीचा राजा गणेश उत्सव समिति के सदस्य है, जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष गणेश उत्सव पर विविध सेवाएं आयोजित किए जाते है।<br/><br/>ब्रह्मकुमारी विक्रोली सेवाकेंद्र के संचालिका आदरणीय नीलिमा दीदी जी ने उपस्थित मेहमानों के प्रति शुभकामना देते हुए कहा की ऐसे ही आप उन्नति करते रहे एवं सर्व से दुआए जमा करते रहे। उन्होंने अपने हस्तों विक्रोली रत्न पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया।<br/>सभी मेहमानों ने यहां चल रहे गतिविधियों को सराहा तथा ऐसे पवित्र स्थान से सम्मान प्राप्त कर बेहद खुश हुए। अंत में सभी को राजयोग कोमेंट्री के द्वारा परमात्मा स्मृति की अनुभूति कराई गई। तथा साप्ताहिक कोर्स करने का आग्रहपूर्वक निमंतरण दिया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display