वीर सैनिक सम्मान समारोह

Register for this event
Jan 22 - 22, 2023 11:00 AM To 01:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    ग्रामीण पुस्तकालय तिवाला
  • Center Phone
    09034771721
  • Center Email
    kadma@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    वीर सैनिक सम्मान समारोह ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK VASUDHA BAHAN
  • Guests
    भ्राता अमित आजाद तिवारी पौत्र अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद अनिल कुमार सरपंच तिवाला, विकास सांगवान सरपंच मैहड़ा
  • Beneficieries
    350
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ग्राम पंचायत तिवाला व ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां-कादमा के संयुक्त तत्वाधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर तिवाला के ग्रामीण पुस्तकालय भवन में शहीद एवं सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद उपस्थित रहे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र झोझू क्षेत्रिय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ,कर्नल वीरेंद्र सिंह, चौधरी बलवान सिंह साहू ,कप्तान रतन सिंह, महादेव बलाली ने सर्वप्रथम शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इससे पूर्व सभी युवकों ने गाजे-बाजे के साथ व जय जवान जय किसान, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ अमित आजाद सहित अन्य अतिथियों को आयोजन स्थल तक लेकर आए।आयोजक मास्टर सुनील तिवाला, अधिवक्ता अनिल साहू , किसान क्लब के प्रधान सतपाल सांगवान व अशोक सांगवान नवदीप ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर व तिरंगा पट्टी के साथ अभिनंदन किया। गांव के सरपंच अनिल कुमार, मैहड़ा के सरपंच विकास सांगवान ने ग्राम पंचायत की ओर से पगड़ी पहनाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया। ग्रामीण विकास मंडल सचिव सुनील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्रामीण पुस्तकालय अपने शिक्षा के प्रचार प्रसार व सेवा कार्यो के लिए विशेष रूप से जानी जाता है ।ग्रामीण पुस्तकालय में दिन में और रात के समय भी लगातार बच्चे वाचन और अध्ययन करते हैं। मुख्य अतिथि अमित आजाद ने कहा कि प्रेरणा शहीदों से यदि हम नहीं लेंगे तो आजादी ढलती सांझ हो जाएगी ,<br/>यदि वीरों की पूजा हम नहीं करेंगे तो सच मान वीरता बांझ हो जाएगी ।हमें वीरों की कुर्बानी का सम्मान करना चाहिए ।उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें अवश्य याद करना चाहिए ।लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है ।आज स्वतंत्रता के लिए मरने की जरूरत नहीं है अपितु स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने की जरूरत है ।मां भारती को आजाद कराने के लिए मंगल पांडे ,चंद्रशेखर आजाद, शहीद ए आजम भगत सिंह ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे लाखों शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी ।उनकी कुर्बानी को सदा हमें याद रखना चाहिए ।आज के बच्चों को वीर शहीद और सैनिकों की वीरता पूर्ण कहानियों को पढ़ना चाहिए। शासन प्रशासन को चाहिए कि वीरों की जीवनी यों को पाठ्यक्रम में अवश्य शामिल करें ।ताकि बच्चे उनसे प्रेरणा ले सकें ।कार्यक्रम की मुख्य विशिष्ट अतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पूरा जीवन प्रेरणा ,प्राक्रम और शौर्य से भरा हुआ है ।उन्होंने विदेशी भूमि पर जाकर आजाद हिंद फौज की स्थापना करके अंग्रेज सरकार को दिखा दिया कि अब भारत को अधिक समय तक गुलाम नहीं रख सकते। आज भी दिल्ली चलो और तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा, जैसे उनके उद्घोष हर भारतीय के दिल और दिमाग पर भारतीय के दिल में जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि युवा का सकारात्मक व मूल्यों से निर्माण ही वास्तव में राष्ट्र निर्माण हैं। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा ही सच्चे और देश भगत युवकों का निर्माण हो सकता है ।दादरी मॉडल जिला बनाओ संगठन के संस्थापक अध्यक्ष बलवान साहू व युवा अध्यक्ष अधिवक्ता अनिल साहू ने भी संबोधित किया ।तदुपरांत तिवाला के अमर शहीद कपूर सिंह की पत्नी वीरांगना भतेरी देवी ,संतरा देवी ,विद्या देवी ,शहीद परिवारों के साथ-साथ उपस्थित लगभग 283 सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन वंचित जनजागृति ट्रस्ट के अध्यक्ष मास्टर बिशन सिंह आर्य ने किया ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्राम वासियों सामाजिक कार्यकर्ता महादेव बलाली,अशोक सांगवान, सतपाल सांगवान, नवदीप सांगवान, राजवीर सिंह, मास्टर संजू, मुख्याध्यापक रोहताश सांगवान, महिपाल आर्य इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display