रक्षाबंधन पर दिल्ली हस्तसाल सेवाकेंद्र द्वारा सेवाएं

Register for this event
Aug 11 - 30, 2023 11:00 AM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING, SECURITY SERVICES WING, EDUCATION WING, SOCIAL SERVICES WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Occasion
    Raksha Bandhan
  • Venue
    Brahmakumaris Hastsal Delhi Center, Police Line, Vikaspuri Rashtrya Shakti School.
  • Center Phone
    09013314544
  • Center
    DELHI HASTSAL
  • Center Email
    hastsal.del@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    रक्षाबंधन पर दिल्ली हस्तसाल सेवाकेंद्र द्वारा सेवाएं ( General )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारीज दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बी के भावना दीदीजी,<br/>ब्रह्माकुमारीज दिल्ली विकासपूरी सेंटर की निदेशका बीके सुंदरी,<br/>ब्रह्माकुमारीज दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा दीदी,<br/>विश्वास पार्क सेवा केंद्र की निदेशिका राजयोगिनी बीके दिव्या दीदी भी
  • Guests
    MLA श्री महेंद्र यादव जी, Councilor आशीष यादव जी, Deputy commandant राजस्थान पुलिस डॉ मूल सिंह राणा , ASI सुनीता स्वामी , SBI Bank Manager Lalitji, Rashtrya Shakti School Director Shashi Tyagi जी, ब्रह्माकुमारीज दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बीके भावना दीदी, ब्रह्माकुमारीज दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा दीदी, ब्रह्माकुमारीज दिल्ली विकासपूरी सेंटर की निदेशका बीके सुंदरी दीदी
  • Beneficieries
    625
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    रक्षा बंधन के पावन पर्व के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हस्तसाल सेवा केंद्र नई दिल्ली द्वारा अनेक सेवाएं हुई ।<br/><br/>1. दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया<br/>2. मेघालय , राजस्थान और दिल्ली पुलिस के 200 से भी अधिक जवानों को रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताया और राखी बांधी<br/>3. MLA श्री महेंद्र यादव जी और councilor आशीष यादव जी रक्षाबंधन पर सेवा केंद्र पहुंचे<br/>4. Sbi bank के मैनेजर और उनका पूरा स्टाफ राखी बंधवाने के लिए बड़े उमंग और उल्लास के साथ हस्तसाल सेण्टर पे पहुंचे<br/>5. Rashtrya Shakti School Director Shashi Tyagi जी और स्कूल के पूरे staff को बी के भावना दीदीजी ने राखी के रहस्य को समझाया और सच्ची राखी कैसे मनाएं<br/><br/>1. हस्तसाल सेंटर पर एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ब्रह्माकुमारीज़ बहनों द्वारा दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया गया ।<br/> * अलग अलग विक्लांगता से सम्बन्धित बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए | जैसे :- श्रवण बाधिता , अल्प दृष्टि, स्वलीनता , मानसिक मंदता, वाणी विकार| इन बच्चों के भाई - बहन और अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।<br/>* कार्यक्रम में सभी को परमात्मा के विषय में बताया गया| <br/>* राजयोगा मैडिटेशन के विषय में बताया गया | मैडिटेशन के द्वारा हम जीवन को कैसे सरल बना सकते हैं, ये भी बताया गया |<br/>* अन्य छोटी -छोटी उत्साहवर्धक कहानियाँ सुनाकर बच्चों कि ज्ञान क्षमता को बढ़ाया गया, कि कैसे हमें हर परिस्थिति का डट कर सामना करना चाहिये ।<br/>* इस पूरे कार्यक्रम को बी. के. नीतू द्वारा जो इन बच्चों की अध्यापिका है, उनके द्वारा सांकेतिक भाषा में अनुवाद किया गया ।<br/>* हस्तसाल सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी बी.के. भावना दीदी और द्वारका सेक्टर 12 सेवा केंद्र की निदेशिका बी. के. निशा दीदी जी द्वारा दिव्यांग बच्चों को राखी बाँधी गई| बी. के. दीप्ति बहन और बी. के. अंजलि बहन ने बच्चों को भोग - टोली , और ईश्वरीय सौगात प्रदान की । जिसे प्राप्त करके सभी बच्चे बहुत खुश हुए ।<br/>* इन बच्चों ने एक बहुत सुन्दर बाबा के गीत पर ग्रुप डांस किया, गीत के बोल थे - ( मेरी चाहत का मुझको सिला मिल गया , अब क्या मांगू मुझको खुदा मिल गया) सभी बच्चे डांस करके बहुत खुश हुए ।<br/><br/>अंत में , राजयोगिनी बी. के. भावना दीदी जी ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया | बच्चों को विशेषकर परमात्मा की ब्लेस्सिंग्स दी| और सभी बच्चों को और उनके अभिभावकों को राजयोग मेडिटेशन सीखने का निमंत्रण दिया , जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया ।<br/><br/> दिव्यांग बच्चों के साथ मनाये गए रक्षा बंधन का पावन पर्व की यूट्यूब लिंक। <br/> https://youtu.be/883C80zl1Hw<br/><br/>2. दिल्ली के विकासपुरी पुलिस लाइन्स में मेघालय , राजस्थान और दिल्ली पुलिस के 200 से भी अधिक जवानों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, हस्तसाल सेवा केंद्र की ब्रह्मा कुमारी बहनों ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताया और राखी बांधी ।<br/><br/>इस कार्यक्रम में<br/>Deputy commandant राजस्थान पुलिस डॉ मूल सिंह राणा ,<br/>ASI सुनीता स्वामी ,<br/>ब्रह्माकुमारीज दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बीके भावना<br/>ब्रह्माकुमारीज दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा<br/>ब्रह्माकुमारीज दिल्ली विकासपूरी सेंटर की निदेशका बीके सुंदरी<br/>एवं<br/>मेघालय , राजस्थान और दिल्ली पुलिस के 200 से भी अधिक जवान शामिल हुए ।<br/><br/>कार्यक्रम में बी के सुंदरी बहन ने विद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया तथा राजयोगिनी बीके भावना ने रक्षा बंधन का आध्यात्मिक महत्व बताया और हर रोज अपने लिए 10 मिनट निकाल मैडिटेशन करने की राखी के निमित्त गिफ्ट मांगी , और मैडिटेशन भी करवाया। इस कार्यक्रम मे बीके अभिषेक ने सभी देश भक्तों के सामने एक देश भक्ति गीत "दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए" गीत गया। फिर ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी पुलिस कर्मियों जिनमे महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी उनको राखी बंधी।<br/><br/>3. साथ ही में , हस्तसाल सेवा केंद्र पर भी बहुत धूम धाम से राखी का पर्व मनाया गया। MLA श्री महेंद्र यादव जी और councilor आशीष यादव जी सेवा केंद्र पहुंचे और उन्होंने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ तिलक लिया और राखी बंधवाई। उन्होंने संकल्प भी लिया के वे रेगुलर मैडिटेशन प्रैक्टिस करेंगे। <br/><br/>4. SBI Bank के manager और उनका पूरा स्टाफ राखी बंधवाने के लिए बड़े उमंग और उल्लास के साथ हस्तसाल सेण्टर पे पहुंचे। सभी को प्रभु स्मृति का तिलक दिया गया और बड़े स्नेह के साथ परमात्मा के घर से राखी बंधवायी। सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेंट करी गयी। उन्होंने मैडिटेशन करने का भी संकल्प लिया। <br/><br/>5. Rashtrya Shakti School Director Shashi Tyagi जी और स्कूल के पूरे staff को ब्रह्माकुमारीज दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बी के भावना दीदीजी ने राखी के रहस्य को समझाया और सच्ची राखी कैसे मनाएं , इस बारे में बताया। स्कूल की director तथा स्टाफ को राखी बाँधी गयी और ईश्वरीय सौगात दी गयी। <br/><br/>सभी सेवाओं में ब्रह्माकुमारीज दिल्ली हस्तसाल सेंटर की निदेशका राजयोगिनी बी के भावना दीदीजी के साथ , ब्रह्माकुमारीज दिल्ली द्वारका सेक्टर-12 की निदेशका राजयोगिनी बीके निशा दीदी एवं विश्वास पार्क सेवा केंद्र की निदेशिका राजयोगिनी बीके दिव्या दीदी भी मौजूद थे।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display