तनावमुक्त सकारात्मक जीवन

Register for this event
Sep 13 - 14, 2022 04:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( ADMINISTRATORS SERVICES WING, BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Meditation Session, Seminar, Training
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Hindi Day (India)
  • Venue
    होटल राज विलास, पन्ना 488001
  • Center Phone
    9827846668
  • Center
    PANNA
  • Center Email
    panna@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    तनावमुक्त सकारात्मक जीवन ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बीके सीता बहनजी (प्रभारी, पन्ना उप सेवाकेंद्र)
  • Guests
    श्री मनोज मिश्रा (IT ऑफिसर, एलआईसी, सतना), श्री मिकीश तांगड़े (एलआईसी डिविजनल ट्रेनर), श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी (ब्रांच मैनेजर, एलआईसी पन्ना)
  • Beneficieries
    135
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    🙏🌼🙏 *ओम शांति*🙏🌼🙏<br/><br/><br/>🔵 एलआईसी के ट्रेनिंग प्रोग्राम में बीके सीता बहनजी ने सिखाई तनावमुक्त जीवन जीने की कला<br/><br/>🟡 सभी अधिकारियों–कर्मचारियों ने सीखा राजयोग मेडिटेशन<br/><br/>⚪ मेडिटेशन से करें आंतरिक शक्तियों का विकास : बीके सीता बहनजी<br/><br/>🟣 मन को सुमन बनाना ही है, मेडिटेशन : बीके सीता बहनजी<br/><br/>           प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पन्ना द्वारा राज विलास होटल  में एलआईसी पन्ना  के दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम  में तनावमुक्त जीवन विषय पर व्याख्यान रखा गया, जिसका लाभ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया।<br/><br/>बीके सीता बहन जी ने तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाते हुए कहा कि,भौतिकता और आध्यात्मिकता का बैलेंस रखें, तो जीवन में किसी भी प्रकार का तनाव, अशांति नहीं हो सकती है। आध्यात्मिकता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, हमारा आत्मबल बढ़ाती है, जिससे हम कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना आसानी से करने में सक्षम हो जाते हैं। <br/><br/>क्रोध से तनाव बढ़ता है, क्रोध मूर्खता से प्रारंभ होता है और पश्चाताप पर खत्म, हम रोजाना ईश्वर का चिंतन अर्थात मेडिटेशन कर आत्मबल, मनोबल को मजबूत बनाकर क्रोधमुक्त और तनावमुक्त बन सकते हैं।<br/><br/>साथ ही बीके सीता बहन जी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया।<br/><br/>कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतना से आए हुए श्री मनोज मिश्रा, IT ऑफिसर एलआईसी, श्री मिकीश तांगड़े, एलआईसी डिविजनल ट्रेनर एवं पन्ना से श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी ब्रांच मैनेजर एलआईसी पन्ना आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।<br/><br/>इन दो दिवसों में 100 से अधिक अधिकारियों–कर्मचारियों ने लिया लाभ। <br/><br/>                                   धन्यवाद।<br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    मानसिक शांति का स्रोत है मेडिटेशन – श्री मनोज मिश्रा, एलआईसी IT ऑफिसर, सतना – मेडिटेशन करना है यह तो सब बताते हैं परंतु मेडिटेशन कैसे करना है यह  हमने आज सीखा।  अब तक मैं यही सोचता रहा कि मेडिटेशन अर्थात कोई मंत्र परंतु आज मेडिटेशन का यथार्थ अर्थ जाना, यह कहना था सतना से पधारे एलआईसी के टेक्निकल ट्रेनर श्री मनोज मिश्रा जी का।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display