ग्वालियर से पधारी शिपिंग एवियशन एंड टूरिज्म विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने भाग्य विधाता भवन में आयोजित अकाउंट्स ट्रेनिंग कार्यक्रम में कहा कि हमारे शिपिंग एवियशन एंड टूरिज्म प्रभाग के "नमस्ते प्रोजेक्ट" द्वारा जन जन में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। हम भारतीय प्राचीन समय से ही नमस्ते द्वारा अपने दोनों हाथ जोड़कर थोड़ा झुक कर अभिवादन करते हैं जिससे अनेक मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में लाभ मिलते हैं। जैसे दोनों हाथ जोड़ने से हाथों में स्थित हमारे कई सारे एक्यूप्रेशर पॉइंट खुल जाते हैं जिससे अनेक बीमारियों से मुक्ति मिलती हैं। साथ ही जब हम सबसे बहुत प्यार से नमस्ते करते हैं तो हमारे बहुत सारे बिगड़े काम भी बन जाते हैं। यह ब्रह्माकुमारीज का राज्य स्तरीय कार्यक्रम था जिसमें प्रदेश के विभिन्न स्थानों से 100 से भी ज्यादा ब्रह्माकुमारी बहने और भाई सम्मिलित हुए तथा स्थानीय सेवा केंद्र से भी जुड़े सैकड़ो सदस्यों ने इस प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया। जहां पर सभी ने एक दूसरे को नमस्ते करते हुए अपनी भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का परिचय दिया। <br/>इस कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका बी के पंचशीला बहनजी (सीहोर), बी के मंजू (बैतूल), बी के सुनीता (सारनी), बी के दीपेन (भोपाल), बी के रानी(सतना), बी के रेखा (सीधी) बी के सुनीता (होशंगाबाद) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।