Programme on International Yoga Day

Register for this event
Jun 20 - 20, 2023 05:00 PM To 06:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( EDUCATION WING, SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Yoga Event
  • Occasion
    International Yoga Day
  • Venue
    Sukh Shanti Bhawan, Neelbad, Bhopal.
  • Center Phone
    08319247113
  • Center Email
    neelbad.bpl@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Programme on International Yoga Day ( General )
  • Speaker
    योगा ट्रेनर बहन रेखा बत्रा जी, BK Sakshi
  • Guests
  • Beneficieries
    75
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    पुलिस कमिश्नर कार्यालय के जवानों ने सुख शांति भवन में आकर सीखा योग <br/><br/> इन्सान को जीने की कला सिखलाता है राजयोग - बीके साक्षी <br/><br/>अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रह्माकुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों के जीवन में बढ़ता हुआ तनाव तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए डेप्युटी कमिश्नर श्री विनीत कपूर के शुभ प्रेरणा से यह विशेष आयोजन किया गया था। इसमें पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कॉन्स्टेबल महिलाएं तथा जवान शामिल हुए। मध्यप्रदेश योग आयोग से पधारी (पतंजलि भोपाल जिला प्रभारी) योगा ट्रेनर बहन रेखा बत्रा जी के मार्गदर्शन में सभी सहभागीयों ने कॉमन योगा प्रोटोकोल में निहित सभी आसन एवं प्राणायाम आदि का अभ्यास किया। सिक्योरिटी विंग प्रभारी बी के साक्षी ने कहा, आजकल पुलिस विभाग में तनाव का प्रतिशत बहुत बढ़ता जा रहा है। इसीलिए, सभी पुलिसकर्मियों को तन के साथ-साथ मन को भी शांत एवं संतुलित रखने की कला सीखना बहुत आवश्यक हो गया है। आसन, प्राणायाम तन को स्वस्थ रखते हैं और ब्रह्मा कुमारीज़ में सिखाया जाने वाला राजयोग मेडिटेशन मन को तनाव मुक्त रखता है। यह इन्सान को जीवन जीने की कला सिखाता है। इसीलिए आज के इस शुभ अवसर पर सभी अपने मन में यह दृढ़ संकल्प करें कि हम स्वयं भी तनाव मुक्त रहेंगे और दूसरों को भी तनाव मुक्त रहने की कला सीखने के लिए प्रेरित करेंगे। आपने सभी को अंत में राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री द्वारा शांति तथा तनाव मुक्ति की गहन अनुभूति कराई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारीज़, सुख शांति भवन की डायरेक्टर बीके नीता दीदी, उर्मि बहन, डॉ. संजीव जयंत, बीके सोनम तथा डॉ. देवयानी पवार आदि शामिल हुए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display