Nasha Mukti Karykram

Register for this event
Feb 20 - 28, 2023 10:00 AM To 04:00 PM
  • Program Brief
    राजस्थान राज्य, सिरोही जिला के मंदार क्षेत्र में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा "मेरा मंदार, व्यसन मुक्त मंदार" के लक्ष्य को साकार करने की अभिलाषा रखते हुए अनेक शिक्षा संस्थानों की आत्माओं के लिए वीडियो शो तथा चित्र प्रदर्शनी द्वारा 20/02/2023 से 28/02/2023 तक किए गए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों की एक रिपोर्ट। कुल मिलाकर 9 दिनों में 27 कार्यक्रमों में 8250 आत्माओं को ईश्वरीय सन्देश मिला<br/><br/>20 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के मंदार क्षेत्र में हुए शिव जयंती उपलक्ष्य पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ भीनमाल सेवाकेंद्र की प्रभारी बहन बी. के. गीता के करकमलों द्वारा करीब 100 ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों की उपस्थिति में हुआ। <br/><br/>21 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के मंदार क्षेत्र के 4 स्कूलों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदार के 385 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. विवेकानंद विद्या भवन अप्पर प्राइमरी स्कूल, मंडार के 155 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. नूतन सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदिर, मंडार के 317 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 4. राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंड 2, गोलिया के 255 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>22 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के मंडार क्षेत्र के 5 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडार के 425 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोरडा के 260 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. शताब्दी चिल्ड्रन माध्यमिक विद्यालय, सोरडा के 517 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 4. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोरडा के 118 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए और 5. कस्तूरबा गांधी हॉस्टल, मंडार की 162 छात्राओं के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>23 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के जेतावाडा और बांट क्षेत्र के 4 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेतावाडा के 367 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. सर्वोदय पब्लिक स्कूल, जेतावाडा के 445 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. राजाराम अपर प्राइमरी स्कूल, बांट के 196 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांट के 317 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>24 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के पीथापूरा, सुनानी और मंडार क्षेत्र के 3 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीथापूरा के 205 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुनानी के 105 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. राजेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंडार के 1210 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ<br/><br/>25 फरवरी 2023 को राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के रेवदर क्षेत्र के 4 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मगरीवाडा के 185 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेवदर के 425 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोनेला के 135 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालीपुरा के 317 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>27 फरवरी 2023 को गुजरात राज्य, बनासकांठा जिला के पांथावाडा क्षेत्र के 3 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. श्रीमती संतोकबा सरस्वती कन्या विद्या मंदिर, पांथावाडा के 340 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2.श्री तिरुपति बालाजी सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी हाई स्कूल, पांथावाड़ा के 490 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. सातसण प्राथमिक विद्यालय, दांतीवाडा के 376 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>28 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य के सिरोही जिला के रेवदर क्षेत्र के 3 शिक्षा संस्थानों में हुए नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण 1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पेरवा के 325 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 2. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, करोटी के 118 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए 3. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जावल के 121 विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सम्पन्न हुआ।<br/><br/>इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में उड़ीसा राज्य के राउरकेला क्षेत्र से पधारे बी. के. राजीव (नशा मुक्त विशेषज्ञ) ने बताया की हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज के युवा को इससे सचेत ना किया गया तो वह अपने ही हाथों अपने सुंदर भविष्य को या तो कैंसर के भयानक रोग से पीड़ित रहकर अथवा किसी जुर्म में संलग्न होकर तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है। अपने वक्तव्यों में उन्होंने आगे बताया कि यदि हम अपने सत्य स्वरूप को पहचान लें जोकि अनेक रचनात्मक और अनंत शक्तियों का भंडार है तो हमारा भविष्य सुरक्षित और सुंदर होगा। सभी को स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण सिखाकर रोज़ाना उसका अभ्यास करने से अपने जीवन में एक सकारात्मक नशे को अवश्य धारण करने की राय दी ताकि हमारा जीवन खुशियों से भरपूर हो जाए। आगे इस कार्यक्रम द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने अपने अभिभावकों को भी नशीले पदार्थों की लत को छुड़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया एवं नशीले पदार्थों से सम्बंधित सरकार के कढ़े नियमों की ओर सभी का ध्यान खिंचवाते हुए जीवन को सुन्दर बनाने की अपेक्षा जताई। अंत में सभी को सहज राजयोग का अभ्यास कराते हुए मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया एवं अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रदर्शित करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई गई। इन कार्यक्रमों को सभी शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारीज़ का समाज गठन करने हेतु इस कदम को अग्रिम बताते हुए आगे भी जारी रखने का निवेदन किया।<br/>इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारीज के मंडार स्थित स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बहन शैल और बी. के. गुंजन का अथक सहयोग रहा। फोटोज और वीडियोस का डाउनलोड लिंक https://drive.google.com/drive/folders/1OdPfxDdMCcejm9ju42ncDigPJpCZ19bU?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1M3eiZwMNJogtQF6mnrF7TfkfToI1bkFP?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1q4XamnxojmCMmx90YdJp-5nm4rJ1-r6p?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1nG8GC-4vV7fUc5uV4jSR8481wE6zrzJR?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1IMLCC6N6svAsooI4-mvgLWwtU5Rt4yFP?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/184Mp1bbwJrROxE9gH_dO1dgFjiPeTxmk?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1-pJOVtd9Xcu4q6paBrK8qdk9Ym59ADeH?usp=share_link https://drive.google.com/drive/folders/1BvV4GguhftBUXtPLiM9T4uFuVGnJhBxV?usp=share_link <br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    8250

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display