आमदार के हस्तों लाइट के खंबों का उदघाटन

Register for this event
Jul 11 - 11, 2023 07:00 PM To 09:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Inauguration Ceremony
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Shantivan Garden Kannamwar Nagar 1 VIKHROLI
  • Center Phone
    9869131644
  • Center Email
    vikhroli.mum@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    आमदार के हस्तों लाइट के खंबों का उदघाटन ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के. शेवन्ती <br/>बी.के. संगीता
  • Guests
    सुनील राऊत - आमदार दत्ता दलवी - भूतपूर्व महापौर उपेंद्र सावंत - नगर सेवक अभय राणे - शाखा प्रमुख रश्मी पहुड्कर - भुतपूर्व नगर सेविका
  • Beneficieries
    120
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    11 जुलई 2023<br/>शांतिवन मे बिजली के खंबों का उद्घाटन<br/><br/>पिछले 20 से 25 वर्ष से BMC की और से ब्रह्माकुमारी संस्था को सेवा अर्थ शांतिवन प्लॉट दिलाने मे संमान्नीय दत्ताजी दलवी जो नगरसेवक के तौर पर शिवसेना पार्टी के मुख्य सेवक और विक्रोली निवासियों के लाडले है, उनके नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी निलिमा दीदी जी द्वारा किये जाने वाले सेवाओं से प्रभावित होकर उपलब्ध कराया। पिछले कुछ वर्षों से शांतिवन में रात को अंधेरे की आड़ में शराब पीना, नशीली दवाइयों का सेवन, तथा युवा वर्ग के जमावड़े से परेशान होकर बिजली के खंबों की आवश्यकता की और मन्नीय उपेंद्र जी सवांत जो भी शिवसैनिक नगरसेवक के तौर पर नियुक्त थे, उनका ध्यान खिचवाया। आप हमे समय प्रति समय यथा योग्य हर प्रकार से सहयोग देते ही आये है और उन्होंने भी कई प्रयतन किये जिसके फलस्वरूप 11 जुलाई 2023 को शांतिवन मे 9 बिजली के खंबे लगाए गये जिसका उद्घाटन करने माननीय आमदार सुनील भाउ राउत जी आमंत्रण पर उपस्थित थे। <br/>दिनांक 11 जुलई मंगलवार को शाम 7 बजे माननीय आमदार सुनील राउत्, माझी महापौर दत्ता दलवी जी, नगरसेवक उपेंद्र सावंत जी तथा और भी विशेष अतिथि शाखा प्रमुख अभय राणे जी, माजी नगरसेविका रश्मि पहुडकर जी,ब्रह्माकुमारी संगीता बहन, शेवंती बहन, जयश्री बहन तथा सेवा साथी और ब्राह्मण भाई बहनो की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। <br/>आप ने अपने व्यस्तता के बावजूद काफी समय हमे दिया, आपने ध्यान कक्ष बाबा की कुटीर मे 5 मिनिट ध्यान किया, शांतिवन का अवलोकन किया जिसके पश्चयात शांतिवन के ज्ञान छत्र छाया में आयोजित सम्मान समारोह में सूत्र संचालक ब्रह्माकुमारी डॉ. माधवी मोहिते जी ने मान्यवरों को मंच पर आमंत्रित किया। ब्रह्माकुमारी शेवंती बहन, आशा बहन, सेजल बहन ने मंचासिन का तिलक, पुष्प गुच्छ, देकर और शॉल, फेटा पहनाकर स्वागत किया ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने निलिमा दीदी जी का प्रतोनिधितव् करते हुए मान्यवरों को याद सौगात के रूप मे शिव परमात्मा के चिन्ह का मोमेंटो भेट किया।<br/>ब्रह्माकुमारी शेवंती बहन ने सभी अतिथियों का बोल के मध्यम से भी स्वागत किया,तथ पश्च्यात माजी महापौर दत्ताजी दळवी ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा की शांतिवन को आज जिस रूप मे आज देख रहे है उसमे कईयों का योगदान है यहाँ हर त्यौहार को उमंग के साथ मनाया जाता है तथा हर प्रकार से यहाँ सेवा की नई नई विधि से सामाजिक जनजगृती के कार्यक्रम समय प्रति समय किये जाते है। इसलिए जिन्हे भी सामाजिक सेवा सीखना हो तो इनसे प्रेरणा ले। संमान्नीय आमदार सुनील भाऊ राउत जी ने भी यहाँ जो ध्यान करना सिखाया जाता है उसे सराहा। आज नागरिकों को मनः शांति की जो आवश्यकता है वह यहाँ आकर अनुभव करने का आव्हान किया। उन्होंने यहाँ के साधकों से निवेदन किया की,राजकिया समस्याओं में उलझे हुए अनेक सेवकों के लिए मनः शांति की प्रार्थना करे। मननीय नगरसेवक उपेंद्र सावंत जी ने भी यहाँ चलने वाली गतिविधियों को सराहा,तथा नागरिकों को होने वाली कोई भी असुविधा को वे जल्द से जल्द पुरा करेंगे, यह आश्वासं दिया। ब्रह्माकुमारी डॉ. अमिता बहन ने कॉमेंट्री के माध्यम से 5 मिनट राजयोग अभ्यास कराकर कार्यक्रम संपन्न किया। सभी उपस्थित मेहमानों को ईश्वरीय अल्पआहार कराया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    1. माजी महापौर दत्ताजी दळवी ने अपने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा की शांतिवन को आज जिस रूप मे आज देख रहे है उसमे कईयों का योगदान है यहाँ हर त्यौहार को उमंग के साथ मनाया जाता है तथा हर प्रकार से यहाँ सेवा की नई नई विधि से सामाजिक जनजगृती के कार्यक्रम समय प्रति समय किये जाते है। इसलिए जिन्हे भी सामाजिक सेवा सीखना हो तो इनसे प्रेरणा ले। 2. संमान्नीय आमदार सुनील भाऊ राउत जी ने भी यहाँ जो ध्यान करना सिखाया जाता है उसे सराहा। आज नागरिकों को मनः शांति की जो आवश्यकता है वह यहाँ आकर अनुभव करने का आव्हान किया। उन्होंने यहाँ के साधकों से निवेदन किया की,राजकिया समस्याओं में उलझे हुए अनेक सेवकों के लिए मनः शांति की प्रार्थना करे। 3. मननीय नगरसेवक उपेंद्र सावंत जी ने भी यहाँ चलने वाली गतिविधियों को सराहा,तथा नागरिकों को होने वाली कोई भी असुविधा को वे जल्द से जल्द पुरा करेंगे, यह आश्वासं दिया।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display