International Day Against Drug Abuse & Illicit Trafficking

Register for this event
Jun 26 - 26, 2022 09:00 AM To 06:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( MEDICAL WING, SECURITY SERVICES WING, AGRICULTURE & RURAL DEVELOPMENT WING )
  • Category
    Rally
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Rally from Developed Area NAC High School, STI To Uditnagar High School, To the residents of Balughat Basti, The residents of OSAP Leprosy Colony
  • Center Phone
    08093431273
  • Subject/Topic/Theme
    International Day Against Drug Abuse & Illicit Trafficking ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी के जयश्री
  • Guests
  • Beneficieries
    5000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    <br/>75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के उपलक्ष्य पर आज 26 जून 2022 को राउरकेला क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को पूरे उमंग उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें अनेक रैलियां और कार्यक्रमों द्वारा जन-जन को जागरूक करने के लिए स्कूल कॉलेज के बच्चों, CRPF के जवानों और ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी भाई-बहनों को राउरकेला एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से आमंत्रित किया गया। <br/> कार्यक्रमों का विस्तृत व्योरा :<br/>1. श्री.आसिफ अली जी Superintendent of Excise की देख रेख में एक रैली का आयोजन हुआ जिसमें राउरकेला Excise डिपार्टमेंट के 30 सदस्य, CRPF के 40 जवान, Muncipal और Ispat कॉलेज के 30 छात्र-छात्राओं, राउरकेला लॉ कॉलेज के 10 छात्र-छात्राओं, उदितनगर हाईस्कूल के 50 छात्र-छात्राओं और ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी भाइयों ने संगठित रूप भाग लिया, जिसका शुभारंभ श्री मुकेश कुमार भामा (Superintendent of Police, Rourkela), श्री मोहम्मद सिराजुल आलम Deputy Commandant 19वीं वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, राउरकेला और डॉ. शुभंकर मोहापात्रा ADM महोदय ने अपने कर कमलों द्वारा ठीक 9:00 बजे STI Chowk के डेवलप्ड एरिया NAC High School से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों ने पूरे उमंग उत्साह से नारे लगाते हुए सभी क्षेत्रवासियों को नशीले पदार्थों से होने वाली तकलीफों से जागरूक कराया जिसमे हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासियों को सन्देश देते हुए उदितनगर हाईस्कूल में रैली का समापन्न हुआ। सभी अथितियों, जवानों और छात्र-छात्राओं को बी. के. राजीव ने इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर शपथ भी दिलवाई। <br/><br/>2. ब्रह्माकुमारी सिविल टाउनशिप शाखा द्वारा करीब 25 राजयोगी भाई-बहनों ने 11.30 बजे से 1.00 बजे तक बालू घाट लक्ष्मी पूजा मंडप से एक रैली निकाली जिसमें इसी महत्व को दर्शाने हेतु करीब 500 घरों की बस्ती में सभी बस्तीवासियों को नशीले पदार्थों से होने वाली तकलीफों से जागरूक कराया गया। <br/><br/>3. OSAP लेप्रोसी कॉलोनी रहवासियों के लिए एक वीडियो शो इसी महत्व को दर्शाने के लिए दिखाया गया जिसमें नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक मानसिक सामाजिक पहलुओं की जागरूकता जन जन को दी गई इसी कार्यक्रम में सभी को स्वयं और अपने परिवार को नशीले पदार्थों से मुक्त रहने के सहज उपाय भी बताए गए इस कार्यक्रम में श्री उमेश चंद्र नायक जी ने सहयोग देकर इसे सफल बनाया।<br/><br/>इन सभी कार्यक्रमों द्वारा हज़ारों की संख्या में जन जन तक सन्देश पहुंचाकर उन्हें इन खतरनाक द्रव्यों से अपने परिवार, समाज और देश को बचाने की सलाह देकर इसे सफल मूर्त प्रदान करने में ब्रह्माकुमारीज़ राउरकेला के बी. के. राजीव, बी. के. चित्तरंजन, बी. के. मंथन, बी. के. भीम और बी. के. जटिया का योगदान रहा। <br/><br/><br/><br/><br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    180

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display