General program

Register for this event
Jan 19 - 19, 2024 04:00 PM To 05:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Bank of India
  • Center Phone
    09425110771
  • Subject/Topic/Theme
    General program ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Bk Sarita, BK Sangeeta Bk Mamta
  • Guests
  • Beneficieries
    95
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    19/01/24<br/>बैंक ऑफ इंडिया में ...<br/> अलग-अलग स्टेट से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं की चल रही ट्रेनिंग में ब्रह्मा कुमारीज की ओर से बहुत ही सुंदर कार्यक्रम हुआ जिसका टॉपिक था - <br/>(1) स्ट्रेस फ्री मैनेजमेंट<br/>(2) स्वीटनेस इन रिलेशनशिप <br/>(3) मेडिटेशन की विधि एवं फायदे ...<br/>जिसमें ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ने बताया कि हमारे रिश्तों में प्यार और विश्वास बना रहे इसके लिए रिश्तो को हमें परखना नहीं बल्कि उनको समझना और साथ देना चाहिए क्योंकि परखने से रिश्ते टूटने लगते हैं।<br/> कार्य व्यवहार में आते हुए जितना मीठा हम मुख से बोलते हैं उतनी ही मन में भी हमें शुभकामना सबके प्रति रखनी चाहिए आदि।<br/>और साथ ही कुछ एक्टिविटी भी कराईं। <br/>बीके सरिता बहिन ने ‌ कहा की हमें आज का काम आज ही करना चाहिए कल पर नहीं छोड़ना है।<br/>और हमें अपने मन की स्थिति ऐसी बनाना चाहिए कि जब तक हम ना चाहे तब तक कोई हमें हर्ट ना कर सके गुस्सा न दिला सके।<br/> हर्ट होना दुखी होना यह सब हमारे मन की स्थिति है। और अपनी समस्या का दोष दूसरों को नहीं देना चाहिए।<br/>बीके ममता बहन ने राजयोग मेडिटेशन के फायदे बताते हुए कहा कि जब हम मेडिटेशन करते हैं तो हम हर परिस्थिति में अपने आप को सदा खुश रख सकते हैं। मेडिटेशन से हम हर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं मेडिटेशन करने से हमें परमात्मा की और साथियों की भी दुआएं मिलते हैं जिससे हम अपने आप को बहुत ही हल्का और खुश महसूस करते हैं । <br/>सभी को मेडिटेशन भी कराया।<br/><br/>प्रोग्राम के दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया के GM सर जी भी उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अट्रैक्टिव था और ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर बैंक कार्यकर्ताओं के लिए होते रहने चाहिए और कहा कि अब बहुत ही जल्द मैं भी ब्रह्माकुमारीज को ज्वाइन करूंगा और कंटिन्यू मेडिटेशन भी करूंगा।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display