Walkathon - Steps for Road Safety

Register for this event
Jan 22 - 22, 2024 02:30 AM To 04:30 AM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    Shakti Sarovar, Kunhadi
  • Center Phone
    08279216327
  • Center Email
    kunhadi.kta@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Walkathon - Steps for Road Safety ( "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally )
  • Speaker
    --
  • Guests
    ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ( संभाग प्रभारी कोटा ) श्री राजेश डागा उप अधीक्षक यातायात पुलिस कोटा, श्री प्रमोद लोड़ा जिला परिवहन अधिकारी परिवर्तन कोटा, श्री पूरणमल मीणा यातायात निरीक्षक, श्री अवधेश कुमार डांगी, श्री गिरधारी लाल मीणा श्रीमती परवीन अख्तर श्रीमती वर्षा गोयल परिवहन निरीक्षक एवं श्री बनवारी लाल लोढ़िया परिवहन उप निरीक्षक
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा <br/><br/><br/> राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15.1.2024 से 14.2.2024 के अंतर्गत आज दिनांक 21.1. 2024 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोटा के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागृति रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली लैंडमार्क सिटी कुन्हाड़ी से शुरू होकर चुंगी नाका चौराहा, प्रताप सर्कल एग्जॉटिका होटल सर्कल होते हुए निकाली गई, रैली के दौरान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कोटा द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा वाहन स्वामियों को गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों के अनुसार वाहन चलाने हेतु समझाईश की गयी, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान -<br/>ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ( संभाग प्रभारी कोटा )<br/>श्री राजेश डागा उप अधीक्षक यातायात पुलिस कोटा,<br/>श्री प्रमोद लोड़ा जिला परिवहन अधिकारी परिवर्तन कोटा,<br/> श्री पूरणमल मीणा यातायात निरीक्षक,<br/> श्री अवधेश कुमार डांगी,<br/> श्री गिरधारी लाल मीणा<br/> श्रीमती परवीन अख्तर<br/> श्रीमती वर्षा गोयल परिवहन निरीक्षक एवं<br/>श्री बनवारी लाल लोढ़िया परिवहन उप निरीक्षक उपस्थित रहे।<br/> कार्यक्रम का समापन ब्रहामाकुमारिस परिसर में हुआ जहाँ पर बी.के. बहनों ने आये हुए सभी अतिथियों का तिलक व् पट्टे से द्वारा स्वागत किया , दीप प्रज्वलित कर सड़क दुर्घटना में जिन्होंने भी अपना शरीर त्याग किया उन्हें श्रद्धांजलि भी प्रदान की गयी , यातायात के नियमों का महत्त्व बताया और उसे पालन करने की शपथ कराई गयी l जिसका काफी लोगों ने लाभ लिया , कार्यक्रम के अंत में बी.के. उर्मिला बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगातव् प्रसाद भेट की l <br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display