पथ प्रदर्शक का सम्मान

Register for this event
Sep 11 - 11, 2022 06:41 PM To 08:42 PM
  • Program Brief
    *खजुराहो पर्यटन नगरी में पथ प्रदर्शकों (गाइड्स) का हुआ सम्मान समारोह* <br/><br/> *कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्षा , समाज सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र छतरपुर जिले की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी रहीं।* <br/><br/><br/> *आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यातायात प्रभाग के तहत हुआ कार्यक्रम* <br/><br/>खजुराहो पर्यटन नगरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पावन प्रांगण में पथ प्रदर्शकों का सम्मान किया गया ।<br/><br/>कार्यक्रम में (पथ प्रदर्शक अध्यक्ष) श्री बलबीर गौतम जी, श्री जीवन ज्योति पटेरिया जी ,श्री अन्नी शुक्ला जी, श्री गोविंद दास रजक जी, अनूप जैन जी सहित कई पथ प्रदर्शक उपस्थित रहें । <br/><br/><br/>कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र प्रभारी खजुराहो ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने अपने शब्दों के माध्यम से सभी का स्वागत किया, साथ ही साथ कुमारी रोशनी ने नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया। ब्रम्हाकुमारी बहनों ने सभी को तिलक बैच एवं पट्टे पहनाकर सभी का स्वागत एवं सम्मान किया।<br/><br/>तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर परमपिता शिव परमात्मा का आह्वान किया गया।<br/><br/>कार्यक्रम में छतरपुर से पधारी ब्रम्हाकुमारी शैलजा बहन जी ने बताया की हम भारत में रहने वाले हैं, हम बहुत भाग्यवान हैं क्योंकि हमारे भारत की संस्कृति हमें देना सिखाती हैं और देने वाला देवता होता हैं यह देवताओं की भूमि हैं इसलिए यहां पेड़, प्रकृति के तत्व सभी देवता हैं, तो हमें भी अपने जीवन में देना सीखना हैं, हम भी सबको खुशी दें, प्रेम दें, सम्मान दें साथ ही बहन जी ने बताया कि हमारा कर्तव्य है कि हमारे देश में, शहर में आए हुए सभी लोगों को हम ना सिर्फ मंदिरों के बारे में बताएं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष की जो भी विशेषताएं हैं महिमा है उन सब से भी अवगत कराएं क्योंकि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश की आन -बान- शान बढ़ाएं और यह तभी संभव है जब हम अपना कर्तव्य समझकर सभी को अपने देश की महिमा बताएंगे ।<br/><br/>तो आइए हम सभी मिलकर यह संकल्प करें, कि हम अपने कर्तव्य को समझ कर उसे पूर्ण रूप से संभालेंगे एवं सभी के अंदर भारत देश के प्रति सम्मान एवं गौरव का भाव उत्पन्न करेंगे।<br/><br/> कार्यक्रम में बिजावर सेवाकेंद्र प्रभारी प्राची बहन जी ने मेडिटेशन के माध्यम से सभी को टेंशन फ्री रहने के टिप्स दिए, एवं अपने मन को परमात्मा के पास ले जाकर शांति की अनुभूत भी कराई ।<br/><br/>अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं स्लोगन कार्ड भी भेंट किए गए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display