मध्य प्रदेश की शान भोजपुर मंदिर है महान

Register for this event
Jul 23 - 23, 2022 04:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Rally
  • Project
    Mera Desh Meri Shaan (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Bhojpur temple bhopal
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    मध्य प्रदेश की शान भोजपुर मंदिर है महान ( Mera Desh Meri Shaan (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Jyoti Gwalior<br/>BK Sudha
  • Guests
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ओम शांति *मेरी संस्कृति मेरी पहचान* विषय को स्पष्ट करते हुए और देश की संस्कृति से अवगत कराते हुए ब्रह्माकुमारी विद्यालय भोपाल अरेरा कॉलोनी की शाखा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम रखा गया l जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूनम कौर जी (अभिनेत्री एवं हथकरघा की एडवाइजर) पधारी l जिन्होंने अपनी विशेष कविता की पंक्तियों के तहत सभी को हथकरघा के प्रति ध्यान खींच वाया l पंक्तियां हैं - चला यह चरखा ऐसा चला, सुदर्शन चक्र जैसा चला..... और साथ ही सभी से आग्रह किया हमें अपने भारत की संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिएl यहां का पहनावा, यहां की बोली अपने आप में ही खास है l मैं भी अभिनेत्री होते हुए भी अपने भारत की विशेष आकर्षण करने वाली हथकरघा की क्षेत्र में विशेष रूचि रखती हूं और कार्य भी करती हूं और पूरे भारतवर्ष में जाकर एवं विश्व के और भी कई अन्य देशों में जाकर अपने भारत की संस्कृति का बखान करती हूं l इसी तारतम्य अतिथि के रूप में आई स्पेशलिस्ट, डॉ बिंद्रा जी पधारे उन्होंने अपने शुभकामनाएं दी l तथा कलाकारों को उत्साहवर्धन करते हुए जज के रूप में टीआईटी कॉलेज की डायरेक्टर, शालिनी जी एवं गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर, रानी जी पधारी l जिन्होंने बखूबी सभी कलाकारों का बहुत ही अच्छे से गुणगान भी किया और जज भी किया कि किसने कितने अच्छे से अपने स्टेट को परिचित कराया l अच्छे कलाकारों में जज करना मुश्किल होता है लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी कोशिश की और प्रथम शाजापुर के दीपक, द्वितीय भोपाल की लीला, तृतीय सतना के शिवम को घोषित किया l इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अनेक स्थानों से कलाकारों ने भाग लिया और अनेक प्रांतों को अपनी वेशभूषा, अपनी बोली और अपने नृत्य द्वारा प्रदर्शित किया l आशीर्वचन आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश बहन जी ब्रह्मा कुमारीज मध्यप्रदेश जोन डायरेक्टर ने दिया l जिन्होंने कहा " जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं वह हृदय नहीं वह पत्थर है जिसमें स्वदेश के लिए प्यार नहीं " हमें अपने सारे कार्यभार करते हुए कुछ समय परमात्मा ध्यान में भी लगाना चाहिए l इस कार्यक्रम को मध्य प्रदेश शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग की ब्रम्हाकुमारी जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन द्वारा आयोजित किया गया l जिन्होंने सभी कलाकारों को प्रोत्साहन दिया और दर्शकों को मेरा देश मेरी शान के प्रति उत्साहित किया l कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के ब्रह्माकुमारीज के अनेक सेवाएं स्थानों से कई राज्यों की ब्रह्माकुमार एवं ब्रम्हाकुमारीया यहां पधारे थे जिसमें ग्वालियर की वरिष्ठ ब्रह्माकुमारी सुधा बहन जी ने सभी को शुभकामनाएं दी एवं भोपाल क्षेत्र के भी कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी पधारे जिन्होंने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की l<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display